Right Banner

मीरजापुर 23 फरवरी 2024- आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के साथ जनपद मीरजापुर के माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षा केन्द्रों, मण्डलीय कण्ट्रोल रूम एवं जनपद स्तर पर स्थापित ऑनलाइन मॉनिटरिंग कण्ट्रोल रूम तथा जनपदीय संकलन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया, है।
परीक्षा केन्द्र आदर्श भारतीय बालिका इण्टर कालेज, गनेशगंज, मीरजापुर- प्रातः 11:05 बजे आदर्श भारतीय बालिका इण्टर कालेज, गनेशगंज, मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम आयुक्त महोदय द्वारा केन्द्रव्यवस्थापक कक्ष में स्थापित सी०सी०टी०वी० कैमरों से आच्छादित परीक्षा कक्षों को स्क्रीन पर देखा गया। परीक्षा केन्द्र पर इण्टरमीडिएट नागरिक शास्त्र विषय की परीक्षा में कुल 31 परीक्षार्थी एक कक्ष में परीक्षा दे रहे थे। भौतिक रूप से परीक्षा कक्ष भी देखा गया उसके बाद स्ट्रांग रूम जिसमें परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्नपत्र रखे गये है को स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा खुलवाकर भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि स्ट्रांग रूम की निगरानी 24 घण्टे सी०सी०टी०वी० कैमरे से होती रहे इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
तदोपरान्त् कक्ष निरीक्षकों से वार्ता की गयी तथा उन्हें सलाह दी गयी कि वे ससमय परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहे एवं कुशलतापूर्वक कक्ष निरीक्षण का कार्य करते रहे। यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो, तो तत्काल जिला कण्ट्रोल रूम को अवगत करायें।
परीक्षा केन्द्र स्व० कांशीराम राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मीरजापुर-
प्रातः 11:30 बजे स्व०कांशीराम राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मीरजापुर परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 02 कक्षों में परीक्षा संचालित होती पायी गयी। परीक्षा केन्द्र पर कुल 78 परीक्षार्थिनी के सापेक्ष 76 परीक्षार्थिनी उपस्थित एवं 02 परीक्षार्थिनी अनुपस्थित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र के गलियारे, कमरें के खिड़कीयों एवं दरवाजों पर ढेर सारे झाले लगे पाये गये तथा किसी परीक्षार्थिनी द्वारा परीक्षा कक्ष के बाहर गलियारें में उल्टी कर दी गयी थी, जिसकी सफाई न होने के कारण आयुक्त महोदय द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी। केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा छात्राओं को पानी पीने के लिये परीक्षा कक्ष से दूर पेन्ट वाली प्लास्टिक की बाल्टी में पानी भर कर पीने के लिये रखा गया था, जिसके ढक्कन को उठा कर आयुक्त द्वारा देखा गया एवं केन्द्रव्यवस्थापक से पूछा गया तो केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षार्थियों के पानी पीने हेतु रखा गया है, जिसे देखकर आयुक्त महोदय द्वारा केन्द्रव्यवस्थापक को फटकार लगाते हुये केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश देते हुये तत्काल सुव्यवस्थित तरीके से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात् प्रधानाचार्या कक्ष / केन्द्र व्यवस्थापक कक्ष में स्थापित सी०सी०टी०वी० कैमरें के स्क्रीन का निरीक्षण किया गया। परीक्षा कक्ष में दोनों तरफ स्थापित सी०सी०टी०वी० कैमरें में पीछे की तरफ लगे सी०सी०टी०वी० का कवरेज स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहा था, परन्तु सामने की तरफ लगे सी०सी०टी०वी० का कवरेज बहुत देर तक प्रयास करने के बाद भी स्क्रीन पर न दिखाई देने के कारण आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि तत्काल इस कमी को दूर कराया जाय। अगली तिथि को होनी वाली परीक्षा में यह कमी दृष्टिगोचर नहीं होना चाहियें। इसके बाद आयुक्त महोदय द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं की सीलिंग एवं पैकिंग को देखा गया तथा विद्यालय में प्रोजेक्ट अंलकार योजना के तहत वृहद निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। मण्डलीय कण्ट्रोल रूम एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर कार्यालय का निरीक्षण ।
अपराह्न 12:25 बजे मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर कार्यालय में स्थापित उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2024 हेतु गठित मण्डलीय कण्ट्रोल रूम एवं कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्थिति संतोषजनक पाये जाने पर आयुक्त द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
जनपदीय ऑनलाइन मॉनिटरिंग कण्ट्रोल रूम एवं संकलन केन्द्र का निरीक्षण-
के दौरान  अपराह्न 01:10 बजे जनपद मीरजापुर के परीक्षा केन्द्रों की निगरानी हेतु स्थापित ऑनलाइन मॉनिटरिंग कण्ट्रोल रूम एवं संकलन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आयुक्त  द्वारा परीक्षा केन्द्र संख्या-1062 आदर्श भारतीय बालिका इण्टर कालेज, गणेशगंज, मीरजापुर को ऑनलाइन स्क्रीन पर प्रदर्शित करने को कहा गया, परन्तु उपरोक्त परीक्षा केन्द्र को कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा स्क्रीन पर प्रदर्शित न किये जाने पर आयुक्त महोदय द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी। मौके पर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक, मीरजापुर तथा मॉनिटरिंग हेतु लगाये गये कण्ट्रोल रूम प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में आज ही समस्त परीक्षा केन्द्रों का मिलान ऑनलाइन करते हुये 24 घण्टे की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करें तथा जिन परीक्षा केन्द्रों की 24 घण्टे कनेक्टिविटी नहीं है या ऑफलाइन पाये जाते है, उनकी पृथक से सूची बनायी जाये, किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्रों के सी०सी०टी०वी० कैमरें ऑफलाइन नहीं रहना चाहिए।
ऑनलाइन मॉनिटरिंग में आ रही समस्या को दृष्टिगत रखते हुये आयुक्त  द्वारा एन०आई०सी० मीरजापुर के जिला विज्ञान अधिकारी को दूरभाष पर आ रहे तकनीकी समस्याओं को दूर करने एवं साकारात्मक सहयोग के लिये भी निर्देशित किया गया तथा 27 फरवरी 2024 को मा० आयुक्त महोदय द्वारा पुनः ऑनलाइन मॉनिटरिंग कण्ट्रोल रूम निरीक्षण किया जायेगा। यदि उस तिथि तक समस्या का समाधान नहीं होता है, तो उसके लिये जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर, कण्ट्रोल रूम प्रभारियों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करने हेतु स्थापित संकलन केन्द्र हॉल का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि उत्तरपुस्तिकाओं के बण्डलों को रखने के पूर्व नीचे लकड़ी के पटरे को रखा जाये जिससे सीलन इत्यादि से बचा जा सके।