सी0 और डी0 रैकिंग प्राप्त करने वाले अधिकारियों को शो काज नोटिस जारी तीन दिवस में
लक्ष्य की पूर्ति करनें का दिया निर्देश
मीरजापुर 22 फरवरी 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर, मुख्य देय, राजस्व वादो के निस्तारण से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त रैकिंग के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सी0और डी0 रैकिंग प्राप्त करने वाले कई विभागो के अधिकारियों को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुये कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि तीन दिवस के अन्दर माह फरवरी में मासिक लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चत कराये ताकि अगले माह आने वाले मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अच्छी रैकिंग प्राप्त हो सकें। समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान 53 रैंक तथा विकास प्राधिकरण, 45 रैंक प्राप्त करने पर जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य में अभियान चलाकर प्रगति लाये। इसी प्रकार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को प्राप्त आवेदन पत्रो के लम्बित प्रार्थना पत्रो को तीन दिवस के अन्दर निस्तारण कर पोर्टल पर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार प्राधिकरण में समन मानचित्र में 14 आवेदन लम्बित होेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये 28 फरवरी तक शत प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया। बैठक में पेट्रेाल पम्पो का सत्यापन, मा0 मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना सहायता योजना, औषधि वितरण, आपूर्ति, धान खरीद योजना, पी0एम0आवास शहरी आदि को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने का निर्देश दिया जबकि औषधि विक्रय, कृषि पट्टा आवंटन, आय/जाति प्रमाण पत्र की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। वाणिज्य कर (जी0एस0टी0) में प्रवर्तन कार्य बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दियागया। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि पिछले दो बैठको से बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अपेक्षित प्रगति नही आ पा रहा है माह फरवरी की मासिक प्रगति लाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मुकदमो के निस्तारण में धारा-80, अधिवास प्रमाण पत्र, आय एवं जाति प्रमाण पत्र के निस्तारण कार्यो को पोर्टल पर समय से अपलोड कराने का जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि धारा-116, तुर्रा बटवारा आदि मामलो में टीम बनाकर गांव में ही जाकर सुनवाई करते हुये निस्तारण सुनिश्चित करायें। तीन वर्ष एवं 05 वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमों के निस्तारण में बल देते हुये कहा कि तहसील सदर व चुनार में विशेष प्रयास करते हुये वादो के निस्तारण में तेजी लाये।इस अवसर पर स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, लोक निर्माण विभाग, सिचाई, वन सहित प्रत्येक बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रे लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार चन्द्र भानु सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी न्यायिक विजय नारायण सिंह सहित सभी तहसीलदार व नायाब तहसीलदार व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।