Ind vs WI: डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई ने की शानदार गेंदबाजी, लेकिन फील्डिंग में कर दी बड़ी गलती
Ind vs WI: डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई ने की शानदार गेंदबाजी, लेकिन फील्डिंग में कर दी बड़ी गलती
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी-20 मैच में 21 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने डेब्यू किया। मैच में उऩका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिया। हालांकि, फील्डिंग में उन्होंने एक ऐसी गलती की जिसका उन्हें मलाल होगा। इसके अलावा इस मैच सबकुछ उनके पक्ष में रहा। उऩ्होंने दो विकेट भी लिए। आइए नजर डालते हैं राजस्थान के जोधपुर के दाएं हाथ के इस गेंदबाज की पहले मैच में प्रदर्शन पर नजर।
बिश्नोई को साथी खिलाड़ी युजवेंद्रा चहल ने मैच से पहले कैप थमाई। मालूम हो कि बिश्नोई आइपीएल के 23 मैचों में 24 विकेट चटका चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में वह आठवें ओवर पहली बार गेंदबाजी करने आए। इस ओवर में उऩ्होंने दो वाइड समेत कुल चार रन दिए। इसके बाद वे 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और दो विकेट झटके। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर रस्टन चेज को पवेलियन भेज दिया। चेज गुगली को पिक नहीं कर पाए और एलबीडब्लू हो गए। इसके तीन गेंद बाद ही रोवमैन पावेल को भी उन्होंने चलता कर दिया। पावेल छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर वेंकटेश अय्यर हाथों कैच आउट हुए।
रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 4.2 की इकोनामी रेट से 17 रन दिए और दो विकेट झटके। हालांकि, उन्होंने फील्डिंग में बड़ी चूक कर दी। यजुवेंद्रा चहल सातवां ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन ने हवाई शाट खेला। लांग आफ पर खड़े बिश्नोई ने पीछे की तरफ जाते हुए कैच पकड़ लिया, लेकिन वह खुद पर कंंट्रोल नहीं कर पाए उनका पैर बाउंड्री से टच हो गया। ऐसे में पूरन को जीवनदान के साथ-साथ छक्का भी मिला। पूरन ने 43 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। पांच छक्का और चार चौका लगाया।