Right Banner

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन डीएम ऑफिस में सौप कर बुलंद की आवाज किया विरोध प्रदर्शन।
अगुवाई कर रहे जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के समस्त सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री नामित अपनी पांच सूत्री ज्ञापन संबंधित विभाग में सॉफ्टवेयर हुए आवाज बुलंद की वहीं अपर मुख्य सचिव पंचायत राज विभाग पंचायती राज विभाग नामित ज्ञापन भेजते हुए बताया गया कि ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था को बंद किया जाए प्रमोशन सेवा नियमावली बनाई जाए मृतक आश्रित सफाई कर्मचारी के योग्यता के अनुसार नियुक्ति दी जाए पुरानी पेंशन बहाल की जाए सरकार को मान लेना चाहिए अगर सरकार को सफाई कर्मचारियों पर ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में बड़ा आंदोलन करने को हम बात होंगे इस मौके पर जिला मंत्री मानिकचंद, उमेश कुमार ,राकेश चौधरी, देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, सुनील यादव, धर्मेंद्र विजय यादव, चंद्रबली सिंह, रामबाबू सोनी, रविंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार प्रजापति, गोपाल जी, महेंद्र खरवार, नगीना यादव, सुषमा, रीता ,उषा ,बप्ति देवी, मंगलावती सहित आदि लोग मौजूद रहे।