Right Banner

उत्तर प्रदेश डाला सोनभद्र । विकासखंड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के लगभग अधिकांशतः क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक समय अनुसार विद्यालय ना जाकर के अक्सर  विद्यालय में 2 घंटे लेट पहुंचते हैं ग्रामीणों ने शिकायत भी की लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है अध्यापक अक्सर कर रहे लेट।
परिषदीय विद्यालय में नियमानुसार 8.30AM से 8.45AM अध्यापक को बिद्यालय पहुंचने का टाइम है जबकि कोटा ग्राम पंचायत के अधिकांशतः क्षेत्रों में 10 बजे के बाद ही अध्यापक पहुंचते है। जबकि कार्यवाही के नाम पर सभी हाथ खड़े कर देते है। आज सुबह सोमवार को 9.10 मिनट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नौटोलिया पर बच्चे दिखे परन्तु अध्यापक नदारत रहे। वहीं बच्चों से बात करने पर पता चला कि अभी मास्टर साहब एक घंटे बाद आएंगे। और ग्रामीणों ने बताया कि मनमानी हमारे बच्चों के जीवन के साथ खेलवाड़ कर रहे अध्यापक, इस तरह से हमारे बच्चों का भविष्य कौन सुधरेगा। जब अध्यापक के बच्चे यहां पढ़ते तो पता चलता कि स्कूल का महत्व क्या है। 
उम्मीद था कि इस सरकार में बच्चे के भविष्य पर सरकार ध्यान देगी। लेकिन कौन सुने। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड चोपन से सम्पर्क साधा गया तो मोबाइल नेटवर्क से बाहर था।