Right Banner

मीरजापुर 08 फरवरी 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी (विo/राo)-प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) शिव प्रताप शुक्ल एवं जिला होमगार्ड कमांडेंट बीके सिंह के मार्गदर्शन में जनपद से 100 होमगार्ड को 12 दिवसीय आवासीय आपदा मित्र विषयक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए होमगार्ड की बस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया l  इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रशिक्षित होमगार्ड के द्वारा विभिन्न आपदाओं के दौरान कुशल आपदा प्रतिक्रिया को सुनिश्चित किया जा सके एवं आपदा पूर्व तैयारी पर आम जनमानस के मध्य समुदाय स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके l 
इस 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये आदेशों के क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसoडी आरoएफo) द्वारा कराया जाएगा l प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु होंगे-बाढ़ के दौरान किस प्रकार लोगों का बचाव किया जा सके, भूकंप के दौरान किस प्रकार लोगों का बचाव किया जा सके, गैस लीक इत्यादि त्रासदी के दौरान किस प्रकार लोगों का बचाव किया जा सके एवं किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में स्थलीय आपदा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा l उपरोक्त 100 होमगार्ड में 80 पुरुष एवं 20 महिलाएं हैं l प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त प्रशिक्षार्थी होम गार्ड को इमरजेंसी रिस्पांडर किट एवं बीमा पॉलिसी निर्गत कि जायेगी l प्रशिक्षण के समस्त संबंधित होमगार्ड का आज मेडिकल फिटनेस टेस्ट करने के उपरांत मेडिकली फिट होमगार्ड्स को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया l
प्रशिक्षणार्थियों की बस को मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला होमगार्ड कमांडेंट श्री बी के सिंह,  मंडली होमगार्ड कमांडेंट सुधाकराचार्य मिश्र, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता एवं अन्य स्टाफ कर्मियों के द्वारा हरी झंडी दिखा कर लखनऊ में होने वाले प्रशिक्षण के लिये रवाना किया गया l