Right Banner

माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर मेला क्षेत्र में संगम सहित अन्य स्थानों पर बनाए गए स्नान घाटों पर हेलीकॉप्टर से पूजनीय संतों एवं श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गयी।

माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर मौनी अमावस्या के मौके पर दोपहर 2:00 बजे तक रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग और प्रयाग जंक्शन से अच्छा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन से कानपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयाग जंक्शन से अयोध्या के लिए दो ट्रेन एवं प्रयागराज रामबाग से वाराणसी और भटनी के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। वहीं रोडवेज द्वारा दोपहर 2:00 बजे तक तकरीबन 1900 बसों का संचालन किया जा चुका है।
माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर पुण्य की मौन डुबकी लगाने के लिए एक दिन पहले ही आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। देर शाम तक लाखों श्रद्धालु संगम पहुंच गए और आधी रात से ही मौन डुबकी शुरू हो गई। भीड़ का आलम यह है कि शिविर दोपहर बाद ही पैक हो गए।