तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म लेगी बम्पर ओपनिंग या होगी फुस्स? क्या कहती है एडवांस बुकिंग?
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल निभा रहे हैं। शाहिद ने एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन और कृति ने रोबोट शिफ्रा (SIFRA- सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन) का किरदार अदा किया है। इनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी भी अहम किरदारों में शामिल हैं। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है। उन्होंने कहानी भी लिखी है। फिल्म सिनेमाघरों में 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।
एडवांस बुकिंग में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के पहले दिन 28 हजार (28234) से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक 57.72 लाख (5772316) का ग्रॉस बिजनेस भी कर लिया है। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की एडवांस बुकिंग अभी दो दिन और जारी रहेगी। इस दौरान फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन बढ़ना तय है।