Right Banner

ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चों को मिठाई बाटकर दीपावली मनाई 

देव मणि शुक्ल 

नोएडा सेक्टर 5, हरौला समाज सेवी संस्थापक भारती नेगी ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट में दिवाली की खुशी में ऋषि की पाठशाला मैं पढ़ने वाले जरूरतमंद,गरीब सभी बच्चों को  बांटे गए मिठाई के डब्बे।
मिठाई बांटकर मनाई दिवाली। ट्रस्ट की संस्थापक भारती नेगी ने कहा है। कि अपनों के लिए तो हर कोई सोचता है। कोई कोई ही होता है जो दूसरों के लिए भी सोचते हैं। इन विचारों को अमल में लाकर संस्थापक भारती नेगी, श्री नीरज जी दिवाली की खुशी भरे त्योहारों के मौके पर ऋषि की पाठशाला में पढ़ने वाले सभी जरूरतमंद बच्चों को मिठाई के डब्बे बांटकर सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। पाठशाला में पढ़ने वाले सभी बच्चों के साथ अपनी खुशी जाहिर की है। एवं पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों ने दिवाली थीम पर बच्चों ने गजब की रंगोली डिजाइन बनाई। डिज़ाइन देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है। जो अक्सर दिवाली के त्यौहार दौरान बनाई जाती है। यह एक डिजाइन है। जिसे लोग विभिन्न सुंदर रंगो फूलों आदि से अपने फर्श पर बनाते हैं। ट्रस्ट की संस्थापक भारती नेगी और उनकी टीम की तरफ से सभी को दिवाली की हार्दिक बधाई।
ऐसे ही हम छोटी-छोटी खुशियां इन बच्चों के संग बांटते रहेंगे।
आप भी ऐसी छोटी-छोटी खुशियों के लिए अपने हाथ को आगे बढ़ाएं।इस मौके पर संस्थापक भारती नेगी,  नीरज, विनीत चौधरी, रीना वेद, सोनिया सिंह, प्रीति, आदि लोग उपस्थित रहे।