यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा
यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा
मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरे दर्जनों लोग दो महिलाऐ,नौ बच्चों समेत 13 लोगो की हुई मौत
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार रात करीब 10 बजे एक हृदय विदारक बड़ा हादसा हो गया जहां कुएं पर रखा स्लैब टूट कर गिरने से 22 लोग कुएं में गिर गए। हादसे में दो महिलाओं और नौ बच्चों समेत 13 लोगों की दर्दनाक मौत गई। घटना के समय सभी लोग एक परिवार में हल्दी की रस्म के उत्सव में चल रहा डांस देख रहे थे। कई थानों की फोर्स रेश्क्यू आपरेशन में जुटी है। कुएं से बाकी लोगों को निकाला जा रहा है। बच्चों व महिलाओं की मृत्यु की सूचना को लेकर पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी भी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुए में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य संचालित करने तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
मरने वालों में 9 बच्चे व दो महिलाएं शामिल,पूरे क्षेत्र में मातम
नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र की बृहस्पतिवार को शादी है। वैवाहिक रस्म के क्रम में महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में स्थित कुआं पर मटकोड़ करने गई थीं। उनके साथ बच्चे भी गए थे। कुआं पर बने ढक्कन व जगत पर पर कुछ लोग चढ़ गए जिससे वह टूट गया। बच्चे समेत महिलाएं कुआं में गिरकर दब गईं। सीएमएस डा एसके वर्मा ने बताया कि पांच से 15 वर्ष के नौ बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई है। दो घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।