कोरोनाकाल में शहीद पत्रकारों की याद में नोएडा में स्थापित हुआ राष्ट्रीय स्मारक
श्रद्धांजलि देने पहुंचीं दिग्गज हस्तियां
देव मणि शुक्ल
नोएडा मीडिया क्लब और पत्रकार मेमोरियल का विधिवत उद्धघाटन व लोकार्पण किया गया। कोरोनाकल में शहीद हुए देश भर के पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक वृहद यज्ञ व भंडारे का आयोजन भी किया गया।
सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर नोएडा सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में नोएडा मीडिया क्लब के पुनर्निमित भवन व कार्यालय का पूरे विधि विधान से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्लब के तमाम पदाधिकारियों सहित दिल्ली एनसीआर के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
इसके बाद नोएडा के सेक्टर 72 स्थित स्मृति पार्क में पत्रकार मेमोरियल का लोकार्पण किया गया। बता दें कि ये मेमोरियल कोरोनकाल में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए शहीद हुए देशभर के 497 पत्रकारों की याद में स्थापित किया गया है। इस लोकार्पण कार्यक्रम में शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक विशेष यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन व भंडारे का आयोजन किया गया। देशभर से आए शहीद पत्रकारों के परिजनों, पत्रकारों, राजनेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति देकर दिवंगत पत्रकारों को याद किया व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डीपी यादव, नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह नागर, प्रकाश अस्पताल समूह के एमडी डा. वीएस चौहान, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, भारतीय जनता पार्टी के नोएडा मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी, रामशरण नागर एडवोकेट, भाजपा नेता संजय बाली, मनीष शर्मा, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, रालोद के युवा नेता मनोज चौधरी, रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष अजित सिंह दौला, रालोद के मेरठ मंडल प्रभारी इंद्रवीर सिंह एडवोकेट, जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह, उ.प्र. के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नवाब सिंह नागर,
केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा,आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन, सपा नेता सुनील चौधरी, यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह,नोएडा कमिश्नरी में तैनात एडीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी, एसीपी रजनीश वर्मा,
डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता पवन शर्मा, सपा नेता दीपक विग, मनोज चौहान,कॉंग्रेस महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, विपिन मल्हन , वी के सेठ, कुंवर बिलाल बर्नी, अन्नू पंडित, कांग्रेस नेता चौधरी रघुराज सिंह, रालोद प्रवक्ता यतेन्द्र सिंह कसाना, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर सहित क्लब केे पदाधिकारियों में विनोद सिंह राजपूत, भूपेन्द्र चौधरी, रिंकू यादव, वरिष्ठ पत्रकार एस एन सिन्हा, मानवेन्द्र वशिष्ठ, सीपी सिन्हा, सईद अंसारी, पुनीत , संजय ब्राक्टा,सुरेश चव्हाण, अतुल अग्रवाल,विनोद शर्मा, सुरेश चौधरी, अनिल चौधरी, मोहम्मद आजाद, विनोद अग्निहोत्री, संजीव यादव, आर.पी. रघुवंशी,मुखराम सिंह, दिनेश शर्मा, अभिमन्यु पांडेय, इकबाल चौधरी, देवदत्त शर्मा, सलामत मियां, संतोष सिंह, वीके अवस्थी, , देवेन्द बेसौया, निरंकार सिंह, जगदीश शर्मा, अम्बरीश त्रिपाठी, सौरभ राय,आसिफ,ईश्वर , मनोहर त्यागी, एन के दास, प्रमोद पंडित,रवि यादव, संगीता चौधरी, प्रिया राणा, सुनैना सिंह, आंचल यादव, देवेंद्र राघव, देव गुर्जर,अकरम चौधरी, देव गुर्जर, अंजना भागी, नीलम भागी, सुमन चौधरी,अरविंद उत्तम, मोहम्मद इमरान एवं हिमांशु शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। साथ ही प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सरदार मनजीत सिंह, हरेन्द्र नागर, डीपी गोयल, एल.बी. सिंह, एस.पी. जैन, सपा नेता राघवेन्द्र दुबे, बबलू यादव , समाजसेवी अनूप खन्ना, फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा समेत अनेक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।