क्लब 26 चुनाव में राजेंद्र भाटी पैनल ने ठोकी ताल, 8 अक्टूबर को होना है चुनाव
देव मणि शुक्ल
नोएडा को उत्तर प्रदेश की शो विंडो कहा जाता है, ऐसा माना जाता है कि नोएडा शहर हर प्रकार की सुख सुविधाओं से संपन्न शहर है। नोएडा में अन्य प्रकार की तमाम सुविधाओं के साथ खास मनोरंजन व सामूहिक खानपान के लिए अनेक क्लब भी हैं। नोएडा गोल्फ कोर्स से लेकर आर्मी, नेवी, क्लब 27 जैसे कई क्लब नोएडा में स्थापित है।
क्लब 26 का चुनाव 8 अक्टूबर को होना तय हुआ है, एक तरफ आर. के . खोसला पैनल है तो वहीं दूसरी तरफ राजेंद्र भाटी पैनल ने अपनी ताल ठोक दी है।
जब हमारे संवाददाता ने राजेंद्र भाटी पैनल से बात की तो उन्होंने बताया कि क्लब में बहुत सारी गड़बड़िया चल रही है जैसे 2005 में जब आर के खोसला क्लब के अध्यक्ष बने उस समय क्लब में एक करोड चार लाख रुपए थे जबकि आज 2023 में केवल 52 लाख रुपए हैं। आर के खोसला इंटरनेशनल क्लब जैसी सुविधाओं की बात करते हैं, लेकिन क्लब में केवल नाम मात्र की सुविधाएं हैं। क्लब में बाहरी लोगों को सदस्य बनाकर 1800 तक की संख्या पार कर रहे हैं, क्या वो 1800 सदस्यों को सुविधा दे सकते हैं।
हमारी मांग है कि वन मैन शो बंद होना चाहिए और पिछले 18 वर्षों के एकाधिकार को तोड़े जाने की जरूरत है और क्लब प्रबंधन समिति के कामकाज में पारदर्शिता लाई जानी चाहिए। बैठक का विवरण क्लब की वेबसाइट पर डाला जाए और पूंजीगत व्यय के लिए मानक, संचालन प्रक्रिया सार्वजनिक की जय। समिति द्वारा अनुमोदित बजट को क्लब की वेबसाइट पर डाला जाएगा। निवासी सदस्यों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को विशेष वातावरण प्रदान किया जाए।
किसी भी सदस्य की शिकायत या तो वेबसाइट पर पोस्ट की जा सकती हो या एम.सी. के किसी भी सदस्य को व्यक्तिगत रूप से सूचित की जा सकती हो। फोन या व्हाट्सएप पर तुरंत शिकायत समिति द्वारा मामला उठाया जाए और समाधान किया जाए।
अध्यक्ष एवं सचिव का कार्यकाल अधिकतम दो कार्यकाल का करने का प्रस्ताव पारित किया जाए।
मासिक सदस्यता कम करें क्योंकि सदस्यों की संख्या बहुत अधिक है और अधिकांश सदस्य शायद ही कभी क्लब की सेवाओं का उपयोग करते हो इसलिए यह उन पर बोझ है।
अगर हमें मौका मिला तो हम इन सभी बिंदुओं पर काम करेंगे।