Right Banner

जिलाधिकारी ने हन्डौर प्रधान नीतेश सिंह बीरू को किया सम्मानित
--------------------
 आधुनिक समाचार सेवा 
     डॉ.रणजीत सिंह
प्रतापगढ़। गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक कचरा मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी संजीव रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने समारोह में अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले हण्डौर के ग्राम प्रधान नीतेश सिंह बीरू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
        इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के अन्तर्गत 03 ग्राम विकास अधिकारी एवं 02 ग्राम पंचायत अधिकारी को लैपटाप का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों,जनसामान्य एवं अतिथियों को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी ने स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर रखें और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सपना तभी पूरा हो सकता है जब स्वच्छता के प्रति देश का हर नागरिक जागरूक होगा।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा स्वच्छता को प्राथमिकता दी है और इसके लिये युद्धस्तर पर कार्य भी किया जा रहा है।उन्होने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुॅचे यह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सपना है। 
     इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सभी सम्मानित हुये सफाई कर्मियों को बधाई दी और जनसामान्य से कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इसलिये जनपद में स्वच्छता का वातावरण बनाये, स्वच्छता के प्रति जागरूक होने से हम बीमारियों से बच सकते है, साथ ही एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर आधारित जानकारी दी एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। 
                 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सिन्हा, पूर्व भाजपा महामंत्री श्याम सुन्दर टाऊ व पंचायती राज विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पंचायती राज विभाग कार्मिक मो0 इकराम द्वारा किया गया।