Right Banner

विश्व पोस्ट कार्ड दिवस मनाया गया
आज प्रधान डाकघर प्रयागराज मे प्रयाग फिलेटलीक सोसाइटी प्रयागराज द्वारा डाक विभाग प्रयागराज के सहयोग से विश्व पोस्ट कार्ड दिवस मनाया गया इस  अवसर पर अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री पंकज मित्तल, सुप्रीम कोर्ट न्यू दिल्ली, श्री मनीषी बंसल, श्री अशोक मित्तल रहे प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी के सदस्य हमज़ा रिसादुल द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर सम्मान किया न्यायमूर्ति माननीय पंकज सर के साथ सभी ने डाकघर मे लगाये गये पोस्ट कार्ड एवं पिक्चर पोस्ट कार्ड प्रदर्शनी को देखा उसके बाद सचिव राहुल गाँगुली ने सभी अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया कुमारी जसवी श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को प्रोजेक्टर द्वारा पोस्ट कार्ड के बारे मे महत्वपूर्ण सम्पूर्ण जानकारी दिया, क्या है पोस्ट कार्ड कैसे आप को मिलेगा कैसे लिखकर आप अपने रिस्तेदारों को अपना सन्देश भेज सकते है. कार्यक्रम मे उपस्थित बच्चों से पोस्ट कार्ड पर सन्देश लिखाया गया बच्चों के साथ न्यायमूर्ति पंकज सर के साथ, मनीषी बंसल, अशोक मित्तल जी ने भी पोस्ट कार्ड पर सन्देश लिख कर लेटर बॉक्स मे पोस्ट किया, डा. मनीषी बंसल ने अपने सम्बोधन मे बच्चों को विश्व पोस्ट कार्ड के बारे मे जानकारी दिया, अतिथि माननीय न्यायमूर्ति पंकज सर ने अपने उद्बोधन मे पोस्ट कार्ड पहले क्यू महत्वपूर्ण था हम लोग कैसे पोस्ट कार्ड हर पर्यटन स्थल से पिक्चर पोस्ट कार्ड अपने रिश्तेदारों को भेजते थे जिसमे सन्देश भी लिखते थे, सभी से पोस्ट कार्ड पर सन्देश लिखने का अनुरोध किया उन्होंने कहाँ व्हाट्सअप पे मैसेज मिट जाता है पोस्ट कार्ड तो हमेशा रक्खा जा सकता है.
श्री श्रेयांश शुक्ला को स्मृति चिन्नह देकर सम्मानित किया गया  जिनका पिक्चर पोस्ट कार्ड  सेलेक्ट किया गया पिक्चर पोस्ट कार्ड बेंगलोर मण्डल से जारी किया गया है.
कार्यक्रम मे फिलेटलिक इंचार्ज राजेश वर्मा उपस्थित रहे, संचालन राहुल गाँगुली सचिव प्रयाग फिलेटालिक सोसाइटी ने किया.