Right Banner

25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ


चिन्ता पाण्डेय 

- योग का करतब दिखाकर, बताया गया लाभ
- कई योग साधकों को किया गया सम्मानित
- पतंजलि योग समिति की ओर से किया गया है आयोजन
- राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में चल रहा प्रशिक्षण

 सोनभद्र। योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देशन में 25 दिवसीय योग शिविर का जनपद सोनभद्र में रविवार से सोनभद्र वार सभागार मे प्रमुख मार्गदर्शक  सोनभद्र वार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणी तिवारी, पतंजलि योग समिति के नगर संरक्षक मिठाई लाल सोनी के देखरेख में एल्डर कमेटी अध्यक्ष कृपा नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वर्तमान जिला महामंत्री के कर कमलो से दीप प्रज्वलन ,शंख ध्वनि व प्रार्थना मंत्रो के साथ शुभारंभ किया गया। आज की प्रथम सत्र की योग कक्षा वरिष्ठ योग शिक्षक/ जिला कार्यकारी समिति सुनील कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा ली गई। पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारीयो, योग साधको द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । मंडी योग समिति के पुराने योग साधक सुसंगठित, मिलनसार, कुशाग्र बुद्धि के धनी, परम स्नेही एसपी मेहता जी को पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा पतंजलि योग समिति तहसील सदर का तहसील महामंत्री बनाए जाने की घोषणा की गई ।
   राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ योग साधक उमाशंकर सिंह सहित सभी वक्ताओं  द्वारा अधिक से अधिक योग शिक्षक बनने व बनाने पर बल दिया गया ,इस मौके पर किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन, नगर संयोजक दिनेश कुमार श्रीवास्तव, पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ,धर्मेंद्र कुमार चौरसिया, गोविंद नारायण सिंह ,अजय कुमार पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी रमाकांत शुक्ला को भी पतंजलि योग परिवार द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, अमरेश त्रिपाठी, बलदाऊ श्रीवास्तव, हेमंत जैन ,राम सेवक पांडेय, राजेंद्र पाठक, माता चरण विश्वकर्मा ,रामबाबू ,अशोक गुप्ता, गोपाल दास केसरी, पन्नालाल सोनी, लक्ष्मी नारायण पांडेय ,रूपनारायण सिंह,संतराम, संतलाल, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव , हरि नारायण मिश्रा, सुरेश कुमार राय, हृदय नारायण पाठक सहित तमाम योग साधक उपस्थित रहे।
  पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर मुख्यालय पर 25 दिन प्रमुख योग कक्षाओं के माध्यम से चलेगा इसमें आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त कर प्रतिभाग करें।
जिला प्रभारी द्वारा यह भी बतलाया गया कि जिस भी योग शिक्षक तथा योग साधक के माध्यम से आवेदन भरे जाते हैं उन्हें शिविर के उपरांत ₹200 /-प्रति आवेदन उनके योग कक्षा के विस्तार के लिए दिया जाएगा।
  युवा योगी संकटमोचन ,अनिल चौरसिया तथा वरिष्ठ योग साधक पन्नालाल सोनी जी द्वारा कठिन से कठिन योग अभ्यास करके दिखाया गया ,दयानंद मौर्य द्वारा अपने योग गीत के माध्यम से 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर, प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत नि:शुल्क  योग कक्षा लगाकर अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने पर बल दिया गया।