Right Banner

गन्दगी फैकने से वातावरण ही नहीं, आत्मा मैली होती है- सुधांशु शेखर शर्मा 


चिन्ता पाण्डेय 

जिला प्रोवेशन कार्यालय टीम द्वारा   "स्वच्छता ही सेवा" मेगा इवेंट पर  किया गया सामूहिक श्रमदान


 सोनभद्र/जिला चिकित्सालय लोढी परिसर स्थित वन स्टाप सेन्टर व आस पास मे जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा  के नेतृत्व में   प्रातः 10 से 11:00 तक "स्वच्छता ही सेवा" मेगा इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें वन स्टाप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र सोनभद्र की टीम द्वारा  परिसर में साफ सफाई की गई साथ हीं जिला प्रोवेशन अधिकारी  द्वारा आम जनमानस से अपील करते हुए कहाँ गया कि स्वछता मैं ईश्वर बसा होता हैं इस लिए हम सबको इस उद्देश्य से स्वच्छता पर  विशेष ध्यान देना चाहिए मौकेपर महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह, जिला समन्वयक साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे वन स्टाप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती आरती पाठक, कंप्यूटर ऑपरेटर आकांक्षा पाण्डेय, पैरामेडिकल नर्स प्रियंका सिंह,सुश्री निधि, मीरा भारती मल्टीपरपज, वंदना शर्मा, बाबूलाल नागेंद्र प्रसाद आदि रहे उपस्थित।