Right Banner

सोनकर समाज के लोगों ने भभ्य तरिके से मनाया संत सतगुरू रविदास महाराज जी की जयंती

(आधुनिक समाचार)
(सत्य प्रकाश- संवाददाता)

(रणजीत सोनकर की अगुवाई में सोनकर समाज में दिख रहा एकजुटता )

प्रयागराज-मेजा विधानसभा कें अन्तर्गत आने वाला जेरा ग्राम सभा के सोनकर चौराहे पर सोनकर समाज के लोगों ने  संत सतगुरू रविदास महाराज जी की जयंती समारोह  बहुत ही भभ्य तरिके से मनाया ।जिस कार्यक्रम के व्यवस्थापक संजय सोनकर(समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहीनी मेजा विधानसभा अध्यक्ष) व अन्य नौजवान रहें। जिस जंयती के पर्व पर विशिष्ट अतिथि रंजीत सोनकर,भोला सोनकर व मुख्यअतिथि मेजा विधानसभा के सपा प्रत्याशी संदीप पटेल, पूर्व विधायक हणीया जोखू यादव उपस्थित रहें। जहां पर संत सतगुरू रविदास महाराज  जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर संत सतगुरू रविदास महराज के विचारों को आये हुयें तमाम लोगों के बिच मे रखे।और इस कार्यक्रम का संचालन भोला सोनकर ने संभालते हुये सोनकर समाज एवं अन्य समाज को अपने-अपने अधिकारों को बताते हुये किस प्रकार एक होकर संविधान व अधिकार को बचाना हैं और  संत सतगुरू रविदास महाराज जी  के विचारधाराओं को जन-जन तक पहुचाना है व उनके द्वारा लिखित कविताओं पर प्रकाश डाले। यही पर रंजीत सोनकर ने अपने भाषण के दौरान संत सतगुरू रविदास जी के विचारो को उल्लेख करते हुयें इनके विचारधाराओं  को किस प्रकार लोगों के बिच पहुचाया जाय इस पर चर्चा करते हुयें सोनकर समाज को एक पलरे पर होना जरूरी बताया। और रंजीत सोनकर ने कहां की हमारे समाज व अन्य समाज के लोगों के अधिकारों को दमन किया जा रहा हैं जिसे जागरूक होना हैं और दमन हो रहे अधिकारों को बचाना हैं। यही पर पहुचें मेजा विधानसभा सपा प्रत्याशी संदीप पटेल  का स्वागत किया गया और वहां के सोनकर समाज के साथ अन्य समाज जैसे निषाद,पाल,यादव,गुप्ता, कुम्हार, पटेल व अन्य जातियों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। वहीं पर नौजवानों का उत्साह संदीप पटेल की ओर भरपूर देखने को मिला। सपा प्रत्याशी संदीप पटेल ने संत सतगुरू रविदास महराज जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर आर्शीवाद प्राप्त कियें। इस समारोह में पूर्व प्रधान मड़वा अमर बहादुर सोनकर, मोहन यादव, अशोक यादव, अशोक राज,शैलेन्द्र सोनकर(खटीक स्वराज संघ प्रदेश सचिव अधिवक्ता प्रकोष्ठ),संदीप सोनकर(sc प्रकोष्ठ जिलामहासचि), सुशील सोनकर(sc प्रकोष्ठ मेजा विधानसभा अध्यक्ष),सुरज सोनकर,राज सोनकर, रंजीत सोनकर पकरी,अभिषेक सोनकर, विवेक सोनकर,शनि सोनकर,रीशी सोनकर,वकील सोनकर, सुरेश यादव, गोविंद यादव आदि लोग उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त कर समाज को जागरूक कर संत सतगुरू रविदास महराज जी के विचारो को व्यक्त कियें।