थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा शैल्टर होम में रह रही महिला का परिजनों से पुर्नमिलन कराया गया
थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा शैल्टर होम में रह रही महिला का परिजनों से पुर्नमिलन कराया गया
देव मणि शुक्ल
नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा के नेतृत्व में ए0एच0टी0 यू0 टीम द्वारा शैल्टर होम, अपना घर आश्रम सेक्टर-34 नोएडा में काउन्सलिंग की गई तो एक महिला उम्र 35 वर्ष जिसको दिनांक 02.03.2023 को अपना घर आश्रम टीम द्वारा लावारिस हालत में रेस्क्यू कर अपना घर आश्रम, शैल्टर होम में लाया गया था तथा जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। कुछ दिन बाद महिला की मानसिक स्थिति ठीक हुई तो ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा उपरोक्त महिला की काउन्सलिंग की गयी। महिला ने अपनी बहन का फोन नम्बर बताया जिसपर ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा फोन नम्बर पर वार्ता की गयी, महिला के बारे में बताने पर उसकी बहन द्वारा अपनी गुमशुदा बहन को पहचान लिया गया और बताया वह लोग दिल्ली में रहते है तथा उनकी बहन भी उनके साथ दिल्ली में ही रहती थी जो कई महीनें पहले बिना बताये घर से चली गयी थी। उस समय उनकी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नही थी। परिजनों द्वारा गुमशुदा महिला को काफी तलाश किया गया परंतु उसके बारे में कुछ पता न चल सका। थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस द्वारा सूचना देने पर गुमशुदा महिला महिला की बहन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।