किसानों की कर्जमाफी हमारी प्राथमिकता - रवि राघव
देव मणि शुक्ल
नोएडा भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि राघव ने केंद्र सरकार से किसान आयोग के गठन की एवं किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी की मांग की है किसान नेता ने कहा है कि हमारा संगठन भारतीय किसान यूनियन भूमि पुत्र का मुख्य एजेंडा किसान आयोग का गठन और किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी है किसान नेता ने आगे कहा है केंद्र सरकार को किसान आयोग का गठन करना चाहिए जिसका अध्यक्ष किसान ही होना चाहिए और इसके सभी सदस्य भी किसान होने चाहिए , किसान नेता ने आगे कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है इसके बावजूद किसानों की हालत बदतर है किसानों को गुमराह करके राजनीति करने वाले लोग किसानों के सच्चे हितैषी नहीं हो सकते, समस्त राजनीतिक पार्टियों सिर्फ किसानों को गुमराह करके अपनी राजनीति की रोटी सेकने में लगी हैं भारतीय किसान यूनियन भूमि पुत्र किसानों का हक दिलवाकर रहेंगे और हम लोग किसानो की आवाज को बुलंदी से उठाएंगे और तन मन धन से किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे और उनका हक दिलवाकर रहेंगे।