Right Banner

ससुराल में फंदे पर लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

प्रयागराज कमिश्नरेट गंगानगर थाना उतराव क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर इलाक़े में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के साथ महिला की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैनुआ गांव की रहने वाली हीरालाल शर्मा परिवार की 24 वर्षीय पुत्री कोमल शर्मा की थाना उतराव क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा के बड़े बेटे पवन शर्मा से वर्ष 2021 में 29 मई को शादी हुई थी। लड़का रायबरेली स्थित एचडीएफसी बैंक में बैंक मैनेजर पर कार्यरत। मृतक युवती के भाई शरद शर्मा ने बताया कि शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चलता रहा, करीब एक साल से मेरे बहन को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा किसी न किसी चीज़ की डिमांड कर प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी के दौरान हम लोगों की जितनी हैसियत थी बहन को दहेज रूपी सामान दिया। बीते रक्षाबंधन पर भी बहन राखी बांधने के लिए घर पर नहीं आ पाई। यह कहकर बहन को नहीं भेजा गया बहन अगर जाएगी तो अकेले जाएगी अपनी बेटी जिसकी उम्र 9 माह है उसे छोड़ कर जाए। आखिरकार मेरी बहन अपनी बिटिया को छोड़कर ही इस दुनिया से चली गई। ससुराल पक्ष द्वारा 4 सितम्बर की सुबह 4 बजे के आस पास फ़ोन कर लड़की के मायके वालों को बताया गया आपकी बेटी फांसी पर लटकी हुई है। सूचना पाकर लड़की के घर वाले रोते बिलखते लड़की के ससुराल पहुंचते हैं। मृतका के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाता है। सूचना पाकर घटनास्थल पर उतराव पुलिस टीम पहुंचती है, फंदे पर लड़की मृतिका का शव उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर दी गई ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के साथ हत्या का आरोप लगाते हुए। वही प्राप्त तहरीर के आधार पर उतराव पुलिस पति समेत सास, ससुर, देवर और नंद के खिलाफ, अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुटी। मामला हत्या का है या आत्महत्या का पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
देर शाम पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को मृतिका का शव दाह संस्कार के लिए मिला।