Right Banner

आज मैहर जिला घोषित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घन्टाघर कार्यक्रम स्थल पर  नरोत्तम मिश्रा के द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया 

दिनेश यादव की रिपोर्ट

सतना -- मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज पहुंचे मैहर आज प्रातः कालीन जगत जननी मां शारदा के दर्शन कर पूजा अर्चना की मां शारदा के प्रधान पुजारी पवन दाऊ जी महाराज ने मां की चुनर एवं श्रीफल प्रसाद भेंट किया मैहर जिला को लेकर लगातार चर्चा रही की जिला कब बनेगा,व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही करेंगे,ऐसे में आज जन आशीर्वाद यात्रा पर , शिवराज सिंह चौहान के नहीं आने पर लोगों में जिला ना बने पर निराश भी हो रहे हैं,ऐसे में आज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सभा स्थल घन्टाघर चौक पहुंचने के बाद मन्च से लाइव प्रसारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विडियो कान्फ्रेंस के ज़रिए जिला घोषित किया, नरोत्तम मिश्रा रहेंगे के साथ कई मंत्री मंडल के सदस्य व जिले के सांसद गणेश सिंह आज मौजूद रहे।मैहर को जैसे सीएम शिवराज सिंह जी ने जिला घोषित किया सर्वप्रथम प्रदेश कार्यक्रम सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने सभी का मुंह मीठा कराया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया सामने.. कहा कि 7 दिन में जिला बनाने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और अगले 15 दिनों में मैहर में कलेक्टर एवं एसपी बैठ जाएंगे।
जन आशीर्वाद यात्रा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निकली गई
भाजपा संगठन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के कार्यकाल एवं उपलब्धियो को लेकर तीन सितंबर से आरम्भ जन आशीर्वाद यात्रा आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को मैहर से आरंभ होगी lमुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा,मन्त्री  राजेन्द्र शुक्ला एवं सतना जिले के सांसद गणेश सिंह जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा की उपस्थिति में आज दिनांक 5 सितंबर को जन विकास यात्रा मैहर नगर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहा से भ्रमण करती हुई गुजरेगी l निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:00 बजे से यात्रा का आरंभ मैहर देवीधाम हेलीपैड से होगा बड़ा अखाड़ा, नगर पालिका, चौपाटी ,गायत्री मंदिर, हनुमान मंदिर, मालियांन टोला, किला चौराहा ,रहीम चौराहा, रंगलाल चौराहा, बड़े हनुमान जी मंदिर , खुद्धखुध्द दास मंदिर,
चौरसिया मोहल्ला ,राम मंदिर ,पूर्व दरवाजा ,एमपीईबी, हॉस्पिटल ,पुलिस थाना ,घंटाघर चौराहा, घंटाघर चौराहे पर रथ सभा का आयोजन भी होगा इसके बाद यात्रा सिद्धार्थ कंपलेक्स, चंडी देवी मंदिर, स्टेट बैंक चौराहा, काली माता चौराहा, दीनदयाल भवन ब्रिज के उस पार, चौरसिया धर्म कांटा ,होटल प्रयागराज, कटिया, पहाड़ी, नरौरा, लखवार ,भेंढा, बड़हिया, जरियारी मोड़,रिगरा,जमताल,कंचनपुर मोड बाईपास तक जाकर अमरपाटन विधानसभा के लिए प्रस्थान करेगी और अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी l