मैहर भाजपा से 18 साल का हिसाब लेने जा रहे युंका कार्यकर्ता काले झंडे के साथ गिरफ्तार
दिनेश यादव की रिपोर्ट
मैहर ! आज भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा मैहर पहुंची जिसमे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उपस्थित रहे इसी दौरान युवा कांग्रेस के निर्वाचित प्रदेश सचिव ब्रजेंद्र शर्मा छोटू के मार्गदर्शन में व युवा कॉंग्रेस मैहर के निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा (लल्ला) के नेतृत्व में प्रदेश के गृह मंत्री व शिवराज सरकार के 18 सालों का हिसाब लेने जा रहें युंका कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबर्जस्ती मैहर युवा कांग्रेस छोटू शर्मा के कार्यालय में घुसकर विधानसभा अध्यक्ष लल्ला को व उपस्थित सभी युवा साथियों कार्यकर्ताओं को जबरजस्ती गिरफ्तार कर मैहर थाने में बैठाया गया । विधनसभा अध्यक्ष लल्ला ने कहा कि भाजपा , कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इतना डरती क्यूं है ये भय दिखाता हैं कि अब जनता का आशीर्वाद भाजपा के विपरीत है जिसका जीता जागता उदाहरण आज मैहर मे देखने को मिला जन आशीर्वाद यात्रा में जन का तो पता नहीं बल्कि धन से बुलाई गई गाडियां नजर आ रही थी अब जनता इनके झूठे खोखले वादे से पूर्ण तरह से परिचित हो चुकी है अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन जनता ने खुद बना लिया है कांग्रेस व युवा कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता हर वर्ग हर समाज के साथ न्याय करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं...
जिसमे मुख्य रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा (प्राशु) , जिला महासचिव शुभम त्रिपाठी, आदर्श पुरी, सुधीर गोस्वामी (फ़ूफ़ा) , शहर अध्यक्ष लवकुश त्रिपाठी, अभिनव सिंह परिहार, कान्हा चौरसिया, अजय कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, विकाश साहू, सचिन साहू, राजा राम , राज गुप्ता , विधानसभा महासचिव हर्ष लालवानी , नीतीस चौरसिया , आकाश कुशवाह , अनस ख़ान , अभिषेक सिंह , अभिषेक चौधरी सहित काफ़ी मैहर युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित होकर विरोध किया ।