Right Banner

मीरजापुर का गौरव बढ़ाया मधुरिमा ने   मुख्यमंत्री ने किया लोक भवन में सम्मानित।

 शिक्षक दिवस के अवसर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ जी ने प्रदेश के बेसिक एवम माध्यमिक शिक्षको  सहित लोक भवन लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान में मीरजापुर जिले की बेसिक शिक्षा परिषद रानी कर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी को अग्वस्त्रम, स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया ।मधुरिमा को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर शिक्षक पुरस्कार मिला जो जिले के लिए अति सम्मान की बात है ।इनके अच्छे कार्यों के लिए हमेशा सम्मानित किया जाता रहा है । यह विद्यालय कभी खडहर था । आज कनवेंट की पीछे छोड़ कर आधुनिक शिक्षण के साथ ऑनलाइन शिक्षा टीवी , प्रोजेक्टर, वोटीनिकल गार्डन ,किचेन गार्डन,बागवानी आकर्षक पार्क,कक्षा में टाईलीकरण,प्रतेक वर्ष नामांकन में वृद्धि ,से आज विद्यालय को शिखर पर पहुंचाने का कार्य किया। आज सभी विद्यालयों में सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा था ।प्रथम स्थान पर नाम आते ही रानीकर्णवती के बच्चे शिक्षको खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार खुशी से तालिया बजाने लगे सारे जिले में इनको प्रथम स्थान पर नाम आने पर सारे शिक्षको में खुशी की लहर व्याप्त है ।कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री योगी जी  ,माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी ,बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह ने शिक्षको को संबोधित किया आज से टैबलेट एवम आई सी लैब का उद्घाटन भी मुख्य मंत्री जी के द्वारा किया गया ।