(दुद्धी)सोनभद्र_ नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नं ,5 में डीसीएफ के बगल में स्थित नहर की सफाई न होने से उसमे इकट्ठा पानी बदबू दे रहा है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। ज्ञातव्य हो कि यह नहर लकड़ा बांध से निकला हुआ है और धनौरा होते हुए दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड 10, वार्ड 6 व वार्ड 5 में से होते हुए मलदेवा की ओर निकल गया है लेकिन सफाई न होने से कई घरों का गन्दा पानी के साथ साथ बरसात का भी पानी इकट्ठा होकर जमा रहता है और सड़ जाता है और बदबू देने लगता है जिससे रहवासियों को रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के बगल मे डी आर पैलेस, राजकीय इंटर कॉलेज के स्टाफो का आवास , और राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय महाविद्यालय जाने का रास्ता भी है ,इससे छात्रों को भी काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि भ्रमण पर निकलने के दौरान देखा कि वास्तव में यह स्थिति भयावह है । नहर की सफाई व्यवस्था जरूरी है अन्यथा इसका खामियाजा इन वार्डो के लोगो को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने उपजिलाधिकारी महोदय दुद्धी से मांग किया है कि इस नहर की सफाई व्यवस्था को तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करें।