Right Banner

श्रावण मास के दौरान कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु किया गया डायवर्जन

मीरजापुर 05 जुलाई 2023- पुलिस अधीक्षक  नगर ने जानकारी देते हुये बताया कि श्रावण मास के दौरान कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु डायवर्जन प्लान प्रभावी किया गया हैं। उन्होने बताया कि  शहर में भारी वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा, आवश्यकतानुसार इमरजेन्सी वाहन (एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, डेयरी वाहन,पेट्रोलियम, फायर सर्विस, पुलिस, कच्चा सामान लदी गाडिया जैसे-फल सब्जी आदि) को अनुमति दी जायेगी। राबर्ट्सगंज तिराहे से मड़िहान तक कावंड यात्रियों की भारी संख्या देखते हुए आवश्यकतानुसार हल्के चार पहिया व तीन पहिया वाहनो को भी राबर्ट्सगंज तिराहा से भरुहना होते हुए डायवर्ट किया जायेगा। संख्या अधिक होने पर मडिहान व राबर्टसगंज तिराहे के बीच में दो पहिया वाहन छोडकर अन्य सभी वाहनो का आवागमन बाधित कर दिया जायेगा। सोनभद्र से मडिहान के रास्ते प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को राजगढ तिराहे वाया सक्तेशगढ मार्ग रीवां हाईवे चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जिससे वाहन बेलन बरौधां होते हुए प्रयागराज की तरफ जा सके। शहर में भारी वाहनो का आवागमन रोकने के लिए गैपुरा थाना विन्ध्याचल, समोगरा बाईपास, करनपुर थाना को0 देहात, यादव चैराहा बरकछा थाना को0 देहात, अघवार थाना पड़री, भटौली कछवा, पिकेट चील्ह से भारी वाहनो का शहर मीरजापुर की तरफ प्रवेश बाधित रहेगा। पुल थाना  प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनो ( बडे ट्रेलर आदि को छोड़कर), बेलन बरौधां होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। बड़े ट्रेलर आदि को टेंगरा मोड़ होते हुए वाया वाराणसी प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। वाराणसी तथा भदोही की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को चुनार, नरायणपुर, वाया टेगंरा मोड़, होते हुए वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। शास्त्री ब्रिज से भारी वाहनो का प्रवेश पर रोक पूर्व की भांति लागू रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर तीन दिन (शनिवार,रविवार, सोमवार के लिए) डीसीएम माडल छः पहिया वाहन आवागमन भी शास्त्री ब्रिज से रोक दिया जायेगा। वर्तमान में खाली भारी वाहनो का आवागमन कछवा से मीरजापुर वाया भटौली पुल हो रहा है किन्तु कावंड़ यात्रा के दृष्टिगत व कावडियों की संख्या देखते हुए आवश्यकतानुसार तीन दिन (शनिवार,रविवार, सोमवार के लिए) आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा। इस मार्ग से आने वाले भारी वाहनो को भैंसा क्रासिंग के पास से डायवर्ट किया जायेगा। उक्त प्रतिबन्ध कावडिंयों की संख्या के दृष्टिगत घटाया या बढाया भी जा सकता है। चेतगंज व औराई के रास्ते मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनो को गोपीगंज व औराई से मीरजापुर की तरफ प्रवेश नही दिया जायेगा, भारी वाहनो को उक्त प्वाइंट से ही डायवर्ट कर दिया जायेगा। प्रयागराज की तरफ से मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनो को जनपद के बार्डर से ही डायवर्ट करने की व्यवस्था की गयी है व किसी भी अन्य मार्ग से गैपुरा तक पहुंचने वाले भारी वाहनो को विजयपुर होते हुए लालगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। चुनार मार्ग से शहर मीरजापुर कीतरफ आने वाले भारी वाहनो को अघवार थाना पड़री से तीन दिन के लिए (शनिवार,रविवार, सोमवार) समोगरा बाईपास करनपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा,जहां से कावंडियों की संख्या देखते हुए आवश्यक सामाग्री लदे वाहनो को पुलिस की देखरेख में प्रवेश दिया जायेगा। रीवां हाईवे से बरकछा के रास्ते शहर मीरजापुर आने वाले भारी वाहनो को उक्त की भाँति समोगरा बाईपास करनपुर समोगरा बाईपास करनपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहां से कावंडियों की संख्या देखते हुए आवश्यक सामाग्री लदे वाहनो को पुलिस की देखरेख में प्रवेश दिया जायेगा। 12-उक्त डायवर्जन कावंडियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार घटाया व बढाया जा सकता है। उक्त डायवर्जन से सभी प्रकार के इमरजेन्सी वाहनो (एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, डेयरी वाहन,पेट्रोलियम, फायर सर्विस, पुलिस, कच्चा सामान लदी गाडिया जैसे-फल सब्जी आदि) को मुक्त रखा गया है। यह डायवर्जन दिनांक 04-07-2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30-08-2023 तक प्रभावी रहेगा।