Right Banner

पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र कराये निस्तारित

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 05 जुलाई 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिल कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने अपर जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि शासन से जनपद मीरजापुर हेतु 7500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसकी पूर्ति हेतु प्रथम चरण-जन्म लेने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर को 1000/- वार्षिक लक्ष्य, द्वितीय चरण-1 वर्ष का टीकाकरण पूर्ण करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को  1000 वार्षिक, तृतीय व चतुर्थ चरण-कक्षा 01 कक्षा 06 में प्रवेश लेने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 1250 वार्षिक, पंचम चरण-कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर को 1500 वार्षिक षष्ठम चरण-कक्षा 12 उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा में नामांकित छात्राओं या हाई स्कूल उत्तीर्ण कर किसी 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर प्रभारी उच्च शिक्षा विभाग को 1500 वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारित करायें। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भानु सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी डाॅ0 मंजू यादव, समस्त सी डी पी ओ, जिला समन्वयक शालिनी, दिव्या जायसवाल व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे