डेल्टा व ओमिक्रोन के बाद अब नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं : विषाणु विज्ञानी
नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना वायरस के डेल्टा व ओमिक्रोन वैरिएंट के मिलने से नए वैरिएंट के बनने की दुनिया भर से जानकारी मिलने के कुछ दिन बाद एक प्रमुख वायरोलाजिस्ट (विषाणु विज्ञानी) ने कहा है कि फिलहाल भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सीएसआइआर इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी के विज्ञानी विनोद स्कारिया ने कहा है कि इस समय यह बताने के लिए कोई जानकारी नहीं है कि ओमिक्रोन की तुलना में डेल्टा के साथ मिलकर बना वैरिएंट से कोई अतिरिक्त खतरा है।
स्कारिया ने कहा कि महामारी विज्ञान से जुड़े और आंकड़ों की प्रतीक्षा की जा रही है क्योंकि दुनिया भर से जीनोम की सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सार्स-सीओवी-2 में वैरिएंट का मिश्रण उस प्रकार नहीं होता है जैसा इन्फ्लूएंजा में देखा जाता है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी 21 जनवरी से लगातार कम हो रही है। पिछले हफ्ते औसत दैनिक मामले 50 हजार से ज्यादा थे, जबकि पिछले 24 घंटे में 30 हजार नए मामले मिले है और दैनिक संक्रमण दर भी ढाई प्रतिशत से नीचे आ गई है।
उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती महीनों में अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर कुछ राज्यों ने अपनी सीमाओं और हवाईअड्डों पर अतिरिक्त पाबंदियां लगाई थीं। साथ ही भूषण ने कोरोना संक्रमण से प्रभावी रूप से निपटने के अलावा लोगों के आवागमन और आर्थिक गतिविधियों को लेकर भी अलर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य स्तर पर लगाई गई अतिरिक्त पाबंदियों के चलते ये गतिविधियां प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि देश में अब वापस जिंदगी सामान्य होने की गति में है। कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ ही संक्रमण दर भी लगातार कम हो रही है। इस समय दैनिक संक्रमण दर ढाई फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर साढ़े तीन फीसदी से नीचे आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.45 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.32 फीसदी रह गई है। मरीजों के उबरने की दर 97.94 फीसदी पर पहुंच गई और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 30,615 नए मामले मिले हैं और 514 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले 27 हजार नए मरीज मिले थे। 5