Right Banner

सतना के स्टार्टअप द्वारा एलक्ट्रिशयन, प्लंबर, कारपेंटर,  होम एप्लायंस रिपेयर जैसी सर्विसेज मात्र 99 रु में

दिनेश यादव की रिपोर्ट

सतना।आज के आधुनिक युग में जहाँ भारत तेजी से आर्थिक तरक्की कर रहा है, वही दैनिक घरेलू जीवन में मेंटिनेंस सर्विसेज एवं विभिन्न व्यापरिक, शैक्षणिक इत्यादि संस्थाओ में  विभिन्न प्रकार की सर्विसेज, प्रिंटिंग, एडवरटाइजिंग और कॉर्पोरेट मैंटेनैंस इत्यादि की मांग में भी तेजी आई है। स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के महत्वाकांक्षी स्टार्टअप रोज़रलैंड इन सभी समस्याओ का एक बहुत आसान समाधान देते है।  वे न केवल सारी सर्विसेस एक कॉल पर उपलब्ध कराते है, बल्कि असंगठित व्यापारियों एवं मैंटेनैंस कर्मियों को रोज़गार भी प्रदान कर  रहे है।   

श्रीमती सोनम श्रीवास्तव एवं राशी श्रीवास्तव जो को स्वयं महिला उद्यमी हैं, को रोजरलैंड का आइडिया तब आया जब उन्होंने व्यापार मैं आने वाले छोटी छोटी समस्याओं से अपने व्यवसाय को प्रभावित होते पाया। इस स्टार्टअप की परिकल्पना को धरातल तब मिला जब उन्होंने इस आइडिया को सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर के साथ रजिस्टर किया। सतना इनक्यूबेशन सेंटर मैं इन्हें समय समय पर उचित मार्गदर्शन एवं सतना इनक्यूबेशन सेंटर मैं मिलने वाली सभी सुविधाएं जैसे कोवर्किंग स्पेस, इंटरनेट, पर्सनल कंप्यूटर की सुविधा के साथ लीगल, IPR एवं आइटी इत्यादि  विशेषज्ञओ से परामर्श भी प्राप्त हुआ।

रोजरलैंड विभिन्न प्रकार के बिजनेस सर्विसेज जैसे प्रिंटिंग, एडवरटाइजिंग, आइटी सर्विसेज एवं कॉरपोरेट मेंटेनेंस जिसमे एलक्ट्रिशयन, प्लंबर, कारपेंटर,  होम एप्लायंस रिपेयर जैसी सर्विसेज भी शामिल है, देते है। रोज़रलैंड घरेलु उपयोगकर्ताओं को ये सुविधाएं मात्र 99 रूपये प्रति सर्विस की दर से प्रदान करते है, वही व्यापारी या शैक्षणिक संस्थाओं के लिए ये एक आकर्षक 5999 रुपये का  मासिक कार्ड उपलब्ध कराते है, कार्ड लेने के बाद उनसे  किसी भी प्रकार का सेवा शुल्क नहीं लिया जाता। कोई भी उपयोगकर्ता 9407-150-150 पर काल कर के इनकी सर्विसेज का लाभ ले सकता है। साथ ही साथ ये सतना इनक्यूबेशन सेंटर की सलाह से एक वेबसाइट भी डेवलप कर रहे है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता इनकी सेवाए ऑनलाइन भी ले पाएगें ।