त्रिवेणी संगम सेवा समिति ने वरिष्ठ समाजसेविका जूही श्रीवास्तव को किया साम्मानित
प्रयागराज.महेवा त्रिवेणी संगम सेवा समिति का प्रथम वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लगन बिहार गेस्ट हाउस महेवा में हुआ इस मोके पर जूही सेवा संस्थान की लीडर जूही श्रीवास्तव को फूल माला पहना व अंगवस्त्र सर्टिफिकेट देकर साम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती अनामिका चौधरी जी के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलित करने के बाद अध्यक्ष विनोद दुबे द्वारा मंत्रोचार व शंखनाद के पश्चात प्रारम्भ हुआ!संस्थापक/सचिव दिनेश यादव ने बताया की समाज के गरीब, निर्बल, असहाय, दिव्यांग जनो की सेवा हेतु समिति सदैव मददगार हेतु अग्रसर रहती है,आने वाले 12अप्रैल 2024 को समिति व अन्य संस्थाओ के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा गरीब कन्याओ के विवाह का संकल्प लिया,कार्यक्रम का संचालन समिति के वरिष्ठ संरक्षक संतोष तिवारी व अवधेश निषाद के द्वारा किया गया. मुख्य संरक्षक स्वामी नाथ त्रिपाठी ने राष्ट्रगान के पश्चात समापन की घोषणा की,इस अवसर पर स्वामीनाथ त्रिपाठी,संतोष तिवारी, बृजेश कुमार भारतीय,राजेश यादव, युवराज सिंह,भगवत प्रकाश,कुशवाह कुंवरजी तिवारी मणि शंकर द्विवेदी विजय रावत, प्रदीप भारतीय कामिनी गुप्ता शक्ति धवन दिलीप केसरवानी पूजा जोगी राखी श्रीवास्तव प्रीति सोनकर, बिंदु राठौर,मधु द्विवेदी,सरिता पटेल, रमेश पटेल, डॉ विनोद जायसवाल, अंबिका पांडे, राजेश बजरंगी, टार्जन कुमार साहिल कुमार गुड्डू निषाद दिलीप जायसवाल तुषार वर्मा प्रशांत सिंह वरुण सिंह गौतम सचिन विश्वकर्मा सचिन गुप्ता कोणार्क राज आशीष केसरवानी संदीप सिंह धीरज यादव राजेश सुमन,जूही सक्सेना जूही श्रीवास्तव मंजू सिंह मीनू वर्मा जानवी धवन अवधेश निषाद, राजेश निषाद राजकुमार जायसवाल,अनूप निषाद,रोहित निषाद, राजू यादव,मोहित निषाद,सुमित शर्मा,नसर अहमद, मोहम्मद नईम, रश्मि जायसवाल, रतन श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, गुफरान खान,राजुल शर्मा राजीव जयसवाल, राधेश्याम पाल सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान,जूही सेवा संस्थान,हिन्दू युवा वाहिनी,जेम साइन संस्थान,ऐश्वर्यम संस्थान के सम्मानित समाजसेवी आदि!