सतना नईबस्ती जैसी गरीब बस्ती के स्कूल के विकास से होगा समाज विकास - महापौर
रंगोली, मेंहदी गतिविधि कर धूम धाम से हुआ प्रवेश उत्सव
दिनेश यादव की रिपोर्ट
सतना। शासकीय प्राथमिक शाला गणेश नगर वार्ड 14 का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम नवीन निर्माधीन भवन में मुख्य अतिथि महापौर योगेश ताम्रकार, अध्यक्षता कृषि ग्रामीण संघ के जिला महामंत्री विनोद द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद तिलकराज सोनी, चंद्रिका त्रिपाठी,सरोज विश्वकर्मा, शिव कुमार गौतम रहे। मुख्य अतिथि ने रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता का अवलोकन किया, 7 बच्चो को तिलक, माला पहनाकर प्रवेश उत्सव का शुभारम्भ किया। विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों से बच्चो को स्कूल ड्रेस एवं किताब वितरित कराई। महापौर ने अपने उद्बोधन में शहर के स्मार्ट स्कूलों की की जानकारी दी। शा प्रा शाला गणेश नगर के विकास की सारी जिम्मेवारी लेते हुए नईबस्ती में माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का समर्थन किया। उन्होंने आगे कहा की नई बस्ती जैसी गरीब बस्ती के स्कूल विकास से होगा समाज विकास। विनोद द्विवेदी ने कहा कि पिछले 20 वर्षो से हम बस्ती बासी स्कूल लाने लगे है बस्ती में 3 प्राथमिक शाला लेकिन पूर्व माध्यमिक एक भी नहीं है नए मध्यमिक शाला की मांग उठाई। पार्षद तिलकराज सोनी ने बस्ती में नए मध्यमिक शाला की मांग को दोहराते हुए पिछले 13 वर्षों से इस भवन विहीन एवम शुरू में शिक्षक विद्यालय नियमित संचालन के लिए श्रमिक नेता विनोद द्विवेदी एवं बस्ती बासियो की सराहना की। समापन के बाद अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार 3 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम मे शाला के प्रधानाध्यापक राज कुमार त्रिपाठी, शिक्षिका प्रभा शर्मा, नलिनी खरे, शेषकली मिश्रा, तुलसीदास विश्वकर्मा, मणिराज मिश्रा, स्नेहलता सोनी, पुष्पा सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, बैजनाथ कुशवाहा, राजमन सोनी, बैजनाथ विश्वकर्मा, प्रदीप द्विवेदी, राजेंद्र शर्मा, भाईलाल नामदेव, संतोष विश्वकर्मा, मधुरिमा द्विवेदी, सूरज कुशवाहा, रामकली यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।