फर्राटा में उतरे करंट से किशोरी की मौत।
17/06/2023

फर्राटा में उतरे करंट से किशोरी की मौत।
फूलपुर। थाना अंतर्गत सराय दाऊद उर्फ ढकपूरा गांव में शुक्रवार को भोर में फर्राटा फैन हटाते समय कुमारी सविता उम्र 17 वर्ष पुत्री देवीदीन करंट की चपेट में आ गई। सविता की चीख-पुकार सुनकर घर व आसपास के लोग दौड़े आए परंतु सविता पंखे से बुरी तरह चिपक गई थी। आनन फानन लाइन काटकर सविता को पंखे से अलग किया गया। इससे पहले उसे चिकित्सकीय सहायता दी जाती उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से घर गांव के लोग स्तब्ध रह गए।