संपूर्ण समाधान दिवस में आए 235 प्रार्थना पत्र, पांच निस्तारित।
फूलपुर। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर लंबी आदर्श आचार संहिता के चलते महीनों बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सौरभ भट्ट की अनुपस्थिति में तहसीलदार ओम प्रकाश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर 235 प्रार्थना पत्र विभिन्न विभागों के प्राप्त हुये। जिसमें पांच प्रार्थना पत्र निस्तारित कर दिए गए। पुलिस विभाग के एसीपी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस संबंधी शिकायतें देखी। इस अवसर पर तहसील के दो नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह एवं धनंजय यादव ने भी फरियादियों को सुना। इस मौके पर आपूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी, बीडीओ एचपी वर्मा, एसडीओ विद्युत फूलपुर एवं झूसी उपकेंद्र सहायक विकास अधिकारी गुलाब चंद्र पांडेय, बीडीओ सहसों, बहरिया आदि के अलावा जल निगम, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, ईओ रश्मि सिंह तथा समस्त थानों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।