मां के बिना हमारा जीवन अधूरा है - रोशनी कुमारी
देव मणि शुक्ल
नोएडा इष्ट फाउंडेशन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय बच्चों के लिए संचालित सेक्टर- 58 स्थित पाठशाला पर मातृदिवस मनाया गया। जिसके चलते बच्चों के बीच कला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसका शीर्षक रहा " माँ तुझे सलाम "। संस्था की प्रमुख रोशनी कुमारी ने माँ की महिमा का व्याख्यान करते हुए कहा कि माँ मात्र एक शब्द नहीं है बल्कि सम्पूर्ण संसार है जिसके बिना हमारा जीवन अधूरा है। माँ के त्याग और समर्पण का अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता।समय- समय पर बच्चों के बीच ऐसी प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारना है इसी के साथ आज की इस " माँ तुझे सलाम " आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा। विक्रम सेठी जी ने बताया कि माँ के अस्तित्व को तो भगवान भी पूजते हैं कला के माध्यम से बच्चों द्वारा आज उन सभी माताओं को सलाम है। संस्था की लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपनी माताओं के लिए पोस्टर्स के माध्यम से सुंदर संदेश प्रस्तुत किये व अधिकाधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया। इस दौरान गुंजन, पारुल,कविता, प्राची, नीतू, रिया, माही, पूजा, सलोनी आदि मौजूद रहे।