प्रयागराज रामबाग से बनारस तक डेढ़ घण्टे मे स्पीड ट्रायल
(आधुनिक समाचार न्यूज)
वाराणसी।प्रचण्ड गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर संरक्षित और तीव्रगामी रेल यात्रा सुनिश्चित करने हेतु रेल खण्ड की क्षमता बढ़ाने की कार्ययोजना के अंतर्गत आज शनिवार को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे जी0एल0 गोयल व जयपुर से आई उनकी टीम द्वारा बनारस प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विंडोट्रेलिंग सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया गया।मण्डलीय सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा प्रयागराज रामबाग से बनारस तक स्पीड ट्रायल करते हुए डेढ़ घण्टे में ट्रायल सफलता से पूरा किया गया।
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य ट्रैक इंजीनियर जितेन्द्र, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर सुमित, मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर मनीष राजवंशी,मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक गौरव गौढ़, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी मानवेन्द्र सिंह,उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर बी के सिंह तथा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) राहुल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय)अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह,मंडल परिचालन प्रबंधक रतनदीप गुप्ता एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
इस दौरान सेफ्टी ऑडिटनिरीक्षण के क्रम में बनारस-हरदतपुर के मध्य किमी सं- 21 0/2-3 पर लिमिटेड हाइट सब वे संख्या 05 का संरक्षा निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में टीम ज्ञानपुर रोड स्टेशन पहुँची और संरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु इंजीनियरिंग, सिगनल, ऑपरेटिंग विभाग के संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पीरियाडिकल मेडिकल परिक्षण रिपोर्ट की जाँच की गयी
इसके पश्चात सेफ्टी ऑडिट टीम निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से ज्ञानपुर रोड -हंडिया खास रेलखण्ड का निरीक्षण करते हुए हंडिया खास स्टेशन पहुँची और स्टेशन का गहन संरक्षा निरीक्षण किया।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर संरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु इंजीनियरिंग, सिगनल,ऑपरेटिंग विभाग के संरक्षा से जुड़े विभिन्न संसाधनो की जाँच की।रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया।इसकी जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी ने दी।