गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित किया गया
देव मणि शुक्ल
नोएडा ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट खुले आसमान के नीचे कुछ जरूरतमंद झुग्गी - झोपड़ी मजदूर के बच्चे 45, से 50, बच्चे ऋषि की पाठशाला में 2 घंटे रोज फ्री शिक्षा ले रहे हैं। एवं ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से बच्चों के लिए। किताब,कापी ,पेंसिल, रबड़, ड्राइंग, कलर, कपड़े आदि चीजें बच्चों को दी जाती है।जिससे बच्चों को किसी चीज की कमी ना हो। और बच्चे हमारी फ्री शिक्षा लेकर अपना भविष्य खुद चुन सकें। ऋषि की पाठशाला की संस्थापक, श्रीमती भारती नेगी ने कहा ऋषि की पाठशाला में दूर-दूर से लोग इन बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतमंद चीजों का सहयोग करने के लिए आ रहे हैं। जैसे: आज आदरणीय सतपाल यादव जी, बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए बच्चों से मिलने आए। और उन बच्चों को पढ़ने लिखने की सामग्री अपने हाथों से वितरण की कॉपी, ड्राइंग कलर, पेंसिल बॉक्स, आदि चीजें वितरण की गई। सतपाल यादव ने आगे भी बच्चों की मदद करने के लिए बच्चों को हौसला दिया । कि मैं आपकी मदद करता रहूंगा। आप अच्छा पढ़ोगे , लिखोगे। मैं आपकी मदद में कोई कमी नहीं छोडूंगा बच्चों ने सर को दोनों हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया। इस मौके पर संस्थापक श्रीमती भारती नेगी, प्रीति शाह, विनीता चौधरी, रीना वेद, पूजा कुमारी सोनिया सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।