बिल्थरारोड नगर पंचायत का पहली बार महिला चेयरमैन बनी रेनू गुप्ता!
काफी उतराव-चढ़ाव के बाद आखिर मे खिला फूल !
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया।उत्तर-प्रदेश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर के पैतृक गृह की बलिया जिले के बिल्थरारोड नगर पंचायत मे लगातार दो बार चेयरमैन पद काबिज रहे निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता ने चुनावी वैतरणी पार करने के दौरान उन्हे अपने प्रतिद्वंदी निर्दल उम्मीदवार भावना से काफी उतराव चढ़ाव के बाद
जीत हासिल कर कमल के फूल को खिला दी।उनके परिवार मे लगातार तीसरी बार जीत हासिल हुई।वह बिल्थरारोड नगर पंचायत के पहली बार महिला चेयरमैन की कुर्सी पर विराजमान हुई।उनके जीत पर समूचा नगर पंचायत जय श्रीराम के नारो गुंज उठा।देर रात्रि तक अपने पति निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता के संग मतदाताओ के द्वार जाकर उन्हे जीत का धन्यवाद ज्ञापित कर पुनः आशीष लिया।
उत्तर-प्रदेश के बलिया की
बिल्थरारोड नगर पंचायत चेयरमैन पद के उम्मीदवारी मे चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता को कड़ी टक्कर देनी और अन्तोगत्वा जीत दर्ज किया है। उन्हें कुल 5276 वोट मिले और वे 31वोट से विजयी घोषित की गई। निकटवर्ती प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण को कुल 5245 मत मिले। लगातार दो बार चेयरमैन रहे निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता की पत्नी की जीत होते ही रेनू गुप्ता बेल्थरारोड नगरपंचायत की पहली महिला चेयरमैन हो गई। जिनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह व्याप्त हो गया और मतगणना हाल के बाहर जय श्रीराम के नारे लगने लगे।जबकि सपा प्रत्याशी अकांक्षा सिंह यादव को 254,सुभासपा प्रत्याशी संतरा देवी को 17, आप प्रत्याशी सीता देवी को 45, कांग्रेस प्रत्याशी शबनम परवीन को 83 और निर्दल प्रत्याशी भावना को 93, पुष्पा को 3, बिंदू गुप्ता को 8 और लक्खी को 17 वोट मिला है।
मतगणना के उपरांत रूझान मे बिल्थरारोड नगर पंचायत के महिला चेयरमैन पदके प्रत्याशियों की धड़कन ऊपर नीचे होती रही। दूसरे चरण के बाद निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण की बढ़त तीसरे चरण में घट गई है। लेकिन तीसरे चरण में भी निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण 722 वोट से आगे रही। जो दूसरे राउंड में 890 से आगे थी। भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता को तीसरे राउंड में 3744 वोट मिले थे। जबकि निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण को 4466 वोट मिला था। चौथे चरण की मतगणना शुरू होते ही तेजी से पास पलटने लगा। जिसके बाद चौथे चरण में बागपत कहे जाने वाले बूथों में बीजेपी को एकतरफा बीजेपी को 1532 वोट मिला। जबकि निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण को महज 779 वोट ही मिला और बीजेपी कांटे की टक्कर में न्यूनतम 31 वोट से जीत गए। जिसके बाद बीजेपी समर्थकों के मायूस चेहरे अचानक खिल गए। एसडीएम सीमा पाण्डेय ने बीजेपी प्रत्याशी रेनू गुप्ता को जीत का सर्टिफिकेट दिया। उभांव थानाध्यक्ष के प्रभारी निरीक्षक व सीयर के पुलिस चौकी इंचार्ज चुनाव से लगायत मतगणना तक पुलिस बल के साथ चक्रमण करते नजर आए।शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न होते। ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।