Right Banner

वृद्ध आंखों को आज भी बिजली का इंतजार,विद्युतीकरण के बावजूद अंधेरे में गांव


आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरि


डाला/सोनभद्र -केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजनाओं में सौभाग्य योजना हैं जिसके तहत सुदूर इलाकों,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हैं जिसे बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर गांव-गांव,शहर,कस्बे, सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों और आदिवासी इलाकों तक बिजली को हर घर तक बड़े ही जोरो शोरो से पहुंचाया गया लेकिन जब किसी क्षेत्र में आज भी विद्युतीकरण होने के बाद भी घर-घर तक बिजली न पहुंचे पंरतु मीटर लगा दिया जाए और ग्रामीण साल भर से बिजली का इंतजार कर रहे हो तो यह कहना ग़लत नहीं होगा की कहीं न कहीं  सरकार की इस महत्वपूर्ण सौभाग्य योजना पर अधिकारी पलिता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।विकास खंड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के रोहनीवा डंडी टोला में कहने को तो साल भर पहले ही पोल लगाकर तारों का जाल एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचा दिया गया लेकिन वहां निवास करने वाले आदिवासी ग्रामीणों को आज तलक बिजली नहीं मिल पाई है जिससे नाराज होकर आज दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोटा के रोहनीवा डंडी टोला में विद्युतीकरण हुए साल भर ज्यादा हो गया लेकिन वहां किसी एक घर को भी कनेक्शन नहीं मिल सका है। ग्रामीणों से बात करने पर ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले जब पोल लग रहा था तो मानो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई थी कि अब हर ग्रामीण का सौभाग्य चमकेगा उसका आंगन भी रात्रि के समय उजियारा रहेगा लेकिन बिजली विभाग ने लगभग सभी घरों में मीटर तो बंटवा दिया लेकिन आज भी गांव की वृद्ध आंखें बल्ब की ओर टकटकी लगाए हुए बिजली का इंतजार कर रही है। राधेश्याम बताते हैं कि बिजली का इंतजार करते करते हम लोग वृद्ध हो गए हैं बिजली तो आया नहीं लेकिन बिजली का बिल आ गया है।यह जो 3861 रू का बिल आ गया है यह कैसे जमा होगा जबकि गांव में एक भी घर में बिजली का आवंटन ही नहीं हुआ है।गांव के ही विचित्र नारायण कहते हैं कि हमारा भी बिल 3859 रू आया है बिजली आया नहीं घर घर मीटर बांट दिया गया और बिल भी थमा दिया गया लेकिन आज भी हमें बिजली का इंतजार है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए  विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आला अधिकारियों से विद्युतिकरण की गुहार लगाई।इस मौके पर विमला देवी,मुन्नी,सुनिता उर्मिला,सुशीला,विचित्र नारायण,राधेश्याम,लालमनी, जयराम,विदयानाथ, बिहारी लाल,अवध नारायण,धर्मराज, श्यामसुंदर,जयकुमार, रामसागर,शांति देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।