डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कक्षा बारहवीं में अंकुर कुमार पांडे एवं कक्षा दसवीं में अभिनव कुमार सिंह ने मारी बाजी
शक्तिनगर/सोनभद्र :-डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज सीबीएसई की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में ध्रुव प्रकाश यादव 81.2% , अनीश कुमार वर्मा 82.8%, अंशिका तिवारी 83.4 तथा अंकुर कुमार पांडे ने 89.6% अंक प्राप्त कर जहां विद्यालय को गौरवान्वित किया, वही शत-प्रतिशत बच्चे परीक्षा में पास हुए। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में जहां 78.47 प्रतिशत एवरेज मार्क्स रहा। वहीं विद्यालय ने 70.995 QPI प्राप्त कर, वेरी गुड कैटेगरी में अपना स्थान अर्जित किया ।
साथ ही साथ कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा । प्रत्याशा पांडे 91.4, खुशबू 91.6,दृष्टि मौर्या 92, कोमल रानी 92.6 ,निखिल सिंह 93.2 ,अंकुश कुमार सिंह 93.2, प्रतिशत अंक प्राप्त कर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया वही अभिनव कुमार सिंह ने 95.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई। कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी विद्यालय ने 71.42 QPI प्राप्त कर, वेरी गुड कैटेगरी का स्थान अर्जित किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे जी ने कक्षा 12वीं एवं दसवीं के छात्रों की शत-प्रतिशत सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कक्षा12 वीं एवं दसवीं के सभी शिक्षकों की संगोष्ठी कर अपने सुझाव में और भी बेहतरीन परीक्षा परिणाम की कामना का संदेश दिया।