अधिकारियो ने संरक्षित परिचालन यात्रियों की सुरक्षा बनारस व वाराणसी जंक्शन का किया गहन निरीक्षण
अधिकारियो ने संरक्षित परिचालन यात्रियों की सुरक्षा बनारस व वाराणसी जंक्शन का किया गहन निरीक्षण
(आधुनिक समाचार न्यूज)
वाराणसी।रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षित परिचालन यात्रियों की सुरक्षा एवं तीव्रगामी रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिये कार्ययोजना के तहत आज शुक्रवार को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे जीएल गोयल एवं उनकी टीम द्वारा बनारस स्टेशन यार्ड एवं बनारस-वाराणसी जंक्शन रेल खण्ड का अंतर रेलवे सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही साथ बनारस स्टेशन पर दुर्घटना राहत यान एवं चिकित्सा राहत मेडिकल यान का गहन निरीक्षण किया गया। उनमें उपलब्ध उपकरणों एवं मेडिसिन की जाँच की साथ ही उक्त यानों के उपकरणों के क्रमिक अनुरक्षण की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य ट्रैक इंजीनियर जितेन्द्र मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर सुमित, मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर मनीष राजवंशी,मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक गौरव गौढ़,उपमुख्य संरक्षा अधिकारी मानवेन्द्र सिंह, उपमुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर बीके सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) राहुलश्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन ) श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर0 एन सिंह, मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रतनदीप गुप्ता एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे जी0एल0 गोयल एवं अंतर रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम ने अपने निरीक्षण के क्रम में बनारस के आर आर आई पैनल,रिले रूम, बैटरी रूम, डीजल लॉबी, गार्ड लोकोपायलट रनिंग रूम,पॉइंट एण्ड क्रासिंग का गहन निरीक्षण किया और उपकरणों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही बनारस में कार्यरत संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों का संरक्षा के प्रति ज्ञान परखा।संरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु इंजीनियरिंग, सिगनल, ऑपरेटिंग विभाग के संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पीरियाडिकल मेडिकल परिक्षण रिपोर्ट की जाँच की गयी। इसके साथ ही स्टेशन सेक्शन में संस्थापित बर्थिंग ट्रैकों, पॉइंट मशीनों,सिगनलों,पैदल उपरिगामी पूल की ऊँचाई एवं अप्रोच, प्लेटफार्म लेंथ क्लियरेंस ,फायर एलार्म, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम,पॉइन्ट क्रासिंग तथा विभिन्न उपकरणों की फेल सेफ साइड प्रणाली आदि का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की और सम्बंधित को निर्देश दिए।
पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसम्पर्कअधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि रेलवे कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी संरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों के ज्ञान पर संतोष व्यक्त किया ।