हरभजन ने मोहम्मद आमिर को दिया मुंहतोड़ जवाब, इमरान से की तमीज सिखाने वाले स्कूल खोलने की अपील
दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप में पहली जीत थी। इस जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह को जमकर ट्रोल किया। जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए मोहम्मद आमिर को फिक्सर तक बता डाला।
दरअसल, एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि मैं इमरान खान से ऐसा स्कूल खोलने का अनुरोध करूंगा। जहां पर सीनियर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना सिखाया जाए। हमारे देश में यह हर रोज सिखाया जाता है। आज भी हम वसील अकरम जैसे खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं। वहीं हरभजन सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें मोहम्मद आमिर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी।
इतना ही नहीं हरभजन सिंह ने एक ट्वीट भी किया जिसमें वो पाकिस्तानी खिलाड़ी को सिक्स मारते हुए देखे जा सकते हैं। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि फिक्सर को सिक्सर...आउट ऑफ द पार्क मोहम्मद आमिर चल दफा हो जा।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस लड़ाई की पूरी दास्तां सुनाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमें बॉलिंग, बैटिंग हर चीज में हराया और हमने इसे स्वीकार भी किया। मैं और शोएब अख्तर दोनों ही मीडिया के लिए काम करते हैं। मैं अपनी टीम को सपोर्ट करता हूं और वो अपनी। मैं अपनी टीम की बड़ाई करता हूं और वो अपनी टीम की करता है। मेरा और उसके बीच में जो कुछ है वो चलता है, बहुत सालों से चलता है। इसी बीच एक और बंदा कूद पड़ा मोहम्मद आमिर। वो है कौन ?
उन्होंने कहा कि मेरी और शोएब की बहुत पुरानी बातचीत है। हम एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं। जानते हैं एक-दूसरे को। इस दौरान हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर के साथ की बातचीत का जिक्र किया।
हरभजन ने कहा कि आमिर की यह औकात नहीं है कि मैं उससे बात करूं। उसने विश्व क्रिकेट के लिए जो काला धब्बा लगाया है उसे कोई भूल नहीं पाएगा। जो बंदा क्रिकेट को बेच दिया, अपने देश को बेच दिया, अपने इमान को बेच दिया, लॉर्ड्स में नो बॉल करके। उससे अगर मैं मथ्था मारूं तो शायद गलती मेरी होगी। क्योंकि आप जाहिल हो, जाहिल ही रहोगे।