Right Banner

चंदौली : मर्यादा की सीमा लांघना सपा नेता को पड़ा महंगा, सिंघम ने जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़...

चंदौली : यूपी के 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हो गया। लेकिन कुछेक घटनाएं 2023 नगर निकाय चुनाव चंदौली के इतिहास में ना भूलने वाला स्तंभ बनकर दर्ज हो चुका है। भारी गहमा गहमी और फर्जी मतदान के आरोप - प्रत्यारोप के आरोपों के बीच संपन्न हुए इस चुनाव में उस समय बड़ा मोड़ आया जब फर्जी मतदान करवा रहे सपा नेता ने अपना आपा खो दिया। वे शायद ये भूल बैठे थे कि ये बाबा की सरकार है! सिंघम की शख्सियत से मशहूर वर्दीधारी सीओ अनिरुद्ध सिंह से ही उलझ पड़े और मर्यादा की सीमा लांघ गए... अचानक सिंघम के पड़े झन्नाटेदार थप्पड़ से चारों खाने चित हो गए। तत्काल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद भी उनकी हेकड़ी जब खत्म नहीं हुई तो पुलिस उन्हें घसीटते हुए कोतवाली ले आई। घटना के बाद सपाइयों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में सपाई मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटने लगे तो पुलिस ने सभी को कोतवाली के बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि पूरे प्रकरण पर वरिष्ठ सपा नेता और अधिकारियों के बीच बातचीत का दौर जारी है।
विदित हो कि निकाय चुनाव के मद्देनजर पीडीडीयू नगर सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ अनिरुद्ध सिंह को सौंपी गई थी, वैसे भी वे इसी क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी भी हैं। सुबह से दोपहर तक जारी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रहा था कि इसी बीच फर्जी मतदान को लेकर छिटपुट घटनाओं का वाक्या सामने आया। इसी बीच वोटिंग खत्म होने के दौरान मैनाताली में सपा सभासद प्रत्याशी राजेश जायसवाल और उनके पुत्र द्वारा फर्जी वोटिंग किए जाने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जब ऐसा करने से रोका तो वे पुलिस से उलझ पड़े। इतना ही नहीं प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ी बड़ी भीड़ ने भी मौके जमकर बवाल कटना शुरू कर दिया। मौके पर जब सीओ अनिरुद्ध सिंह ने पहुंचकर स्तिथि संभालनी चाही तो राजेश जायसवाल का भतीजा और पूर्व चेयरमैन का पुत्र अखिलेश सीओ से ही उलझ पड़े। अमर्यादित टिप्पणी और भाषा की जब इंतहा हो गई तो सिंघम ने एक झन्नाटेदार थप्पड़ रसीद कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस भी एक्शन में आ गई और हेकड़ी दिखा रहे छह सपाइयों को हिरासत में ले लिया।