Right Banner

गाजीपुर सिटी स्टेशन के समग्र विकास के लिए बनाई गई पूर्ण योजनाएं 

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वाराणसी मंडल के गाजीपुर सिटी स्टेशन  को भी चयनित किया गया है। गाजीपुर सिटी स्टेशन को पुनर्विकसित कर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जायेगी। अमृत भारत योजना के तहत चयनित वाराणसी मंडल के सभी 15 स्टेशनों को शहर की कला एवं संस्कृति को समाहित करते हुए स्टेशन के स्वरूप को विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही पार्किंग, एप्रोच ,प्रकाश व्यवस्था तथा साइनेज में भी वाँछित सुधार  किया जाएगा।

गाजीपुर सिटी  स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी कार्यों के लिए निविदाये आमंत्रित की गई हैं । निविदाओं के निस्तारण के उपरान्त कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधि मे पूरा किया जाएगा।

अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी ने मीडिया को बताया कि गाजीपुर सिटी  स्टेशन के समग्र विकास को लेकर बनाई गई योजनाएं पूर्ण होने के उपरान्त यात्रियों को बड़े स्टेशन पर आने का सुखद एहसास होगा।