Right Banner

पूर्वोत्तर रेलवे के 15 स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत चयनित बदलेगा स्टेशनों का स्वरूप!

डीआरएम के सक्रियता से मिली स्टेशनो की अमृत भारत की मुकाम!

   (शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।देश की भारतीय रेल के पूर्वोत्तर रेलवे की मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय के कुशल निर्देशन और कर्तव्यनिष्ठा के उपरांत वाराणसी मंडल के 15 स्टेशनों को चयनित किया गया है। इन 15 चयनित स्टेशनों  को पुनर्विकसित कर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जायेगी। अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों को शहर की कला एवं संस्कृति को समाहित करते हुए स्टेशन के स्वरूप को विकसित किया जायेगा।पार्किंग उइसके साथ ही पार्किंग, एप्रोच ,प्रकाश व्यवस्था तथा साइनेज में भी वाँछित सुधार  किया जाएगा।

इस दौरान अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 30.53 करोड की लागत से मऊ स्टेशनको पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा। 1.10 करोड़ की लागत से मऊ स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग,पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निर्माण कराया जायेगा। 3.15 करोड की लागत से  स्टेशन भवन को आकर्षक बनाया जायेगा।26 लाख की लागत से पोर्च का निर्माण कराया जायेगा।6.25 करोड की लागत 12 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल (Fob) का निर्माण होगा।5.05 करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर शेड एवं फाल्स सीलिंग का कार्य भी कराया जाएगा।2.25 करोड़ की लागत से यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया  जायेगा। 9.98 करोड़ की लागत से  अन्य सौंदर्यीकरण के कराए  जायेंगे।8.9 करोड़ की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं  अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों में सुधार किया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसम्पर्कअधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि मऊ स्टेशन के समग्र विकास को लेकर बनाई गई योजनाएं पूर्ण होने के उपरान्त यात्रियों को बड़े स्टेशन पर आने का सुखद एहसास होगा।