गजब,,,प्रयागराज के खुल्दाबाद में एक शर्मनाक घटना,,,योगी राज में किराएदार को मकान मालिक ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा,,,,,मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद का ✍️ जहां एक तरफ मकान में रह रहे किराएदारों को सुरक्षित रखने के लिए शासन व प्रशासन ने तरह तरह की मुहिम चला रखी है वहीं प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके में रह रहे एक किराएदार को मकान मालिक ने घर की महिलाओं सहित दौड़ा दौड़ा कर पीट रहा है किराएदार महिलाएं अपनी जान बचा बचाकर भाग रही है लेकिन देखने वालों की दबंग किराएदार के सामने किसी की बचाने की जुर्रत नही पड़ रही है जिसकी शिकायत पीड़ित ने संबंधित थाने में शिकायत किया है लेकिन अभी तक उक्त दबंग मकान मालिक के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नही हुई है,,, दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी हाल पता 106/a निहालपुर थाना खुल्दाबाद मोहम्मद मुस्तकीम से किराए पर कमरा लेकर अपने परिवार संग रह रहा था और समय से किराया भी दे रहा था लेकिन मोहम्मद मुस्तकीम का भाई गुलाम मुज्तबा व मोहम्मद मुस्ताक करीब 6 माह से किराएदार को तरह तरह से परेशान किया करते चले आ रहे है और बे वजह कमरा खाली करने का दबाव बना रहे है रविवार की सुबह 9 बजे गुलाम मुज्तबा व मोहम्मद मुस्ताक पुत्रगण स्वर्गीय गुलाम मुस्तफा और गुलाम मुज्तबा के दो लड़के मेरे घर के अंदर जबरन घुस कर मेरी 19 वर्षीय बेटी मुस्कान को गाली गलौज करने लगे जब मेरी पत्नी हसीना ने इसका विरोध किया तो उपरोक्त चारो लोग बाज के तरीके से मेरी लड़की व मेरी पत्नी पर टूट पड़े और मारपीट करने लगे और मेरी लड़की व मेरी पत्नी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा जबकिं ये मकान मालिक एक दबंग किस्म का व्यक्ति है ये आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट करता रहता है और तीन भाइयों के बीच मे करीब दर्जनों किराएदार रह रहे है और उन लोगों को आए दिन उपरोक्त लोगों से गाली गलौज का शिकार होना पड़ता है फिलहाल पीड़ित ने संबंधित थाने में लिखित तहरीर दी दिया है लेकिन उपरोक्त दबंगो के विरुद्ध अभी तक कोई लिखा पढ़ी नही की गई है क्या ऐसे दबंग मकान मालिकों पर जिला प्रशासन अंकुश लगाने में कामयाब हो पाएगा या ऐसे ही किराएदारों को दबंग मकान मालिक से गाली गलौज व मारपीट सहना पड़ेगा अब देखना ये है कि शासन व प्रशासन उपरोक्त दबंगो के विरुद्ध कौन सी कार्रवाई करता है फिलहाल पीड़ित ने ई मेल के माध्यम से पुलिस के आलाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से शिकायत किया है