करंट की चपेट में आने से मृतक युवा और एक गाय की मौत के बाद अब तक गिरफ्त से बाहर हैं शिकारी
करंट की चपेट में आने से मृतक युवा और एक गाय की मौत के बाद अब तक गिरफ्त से बाहर हैं शिकारी
दिनेश यादव की रिपोर्ट
मैहर ज्ञात हो कि दिनांक 14 अप्रैल 2023 को रात्रि 10:00 बजे खेत में गए युवक को करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई थी इतना ही नहीं मौत होने के बाद शिकारियों ने घटनास्थल से लाश उठाकर नाले में फेंक दिया था अगले दिन जब सुबह मृतक की लाश देखी तो हत्या की आशंका जताई गई जिस पर पोस्टमार्टम के बाद करंट से मौत होना सिद्ध हुआ था उसी स्थान पर एक गाय की मौत भी करंट लगने से हुई थी आरोपी पुरुषोत्तम पटेल पिता मुन्नू लाल पटेल निवास भटूरा ने शिकार करने के इरादे से खेत के चारों तरफ हाई वोल्टेज तार जी आई तार लगाई थी जिसके करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई थी लेकिन पीएम रिपोर्ट ना आने के कारण अब तक आरोपी गिरफ्त से बाहर है । परिजनों ने कार्यवाही के लिए मैहर इस डी ओपी को सौंपा ज्ञापन।बदेरा पुलिस ने मर्ग कायम कर अभी मामले की जांच कर रही है।