Right Banner

एनटीपीसी सिंगरौली वनिता समाज द्वारा सोनभद्र जिला की 12वीं कक्षा टॉपर सुश्री सीता कुमारी को किया सम्मान 
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर, वनिता समाज द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, खड़िया क्षेत्र की छात्रा सुश्री सीता कुमारी को उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा-2023 में 94.8% के साथ इंटरमीडिएट में  सोनभद्र जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज एवं वनिता समाज की अन्य वरिष्ठ सदस्याओं  द्वारा मेधावी छात्रा सुश्री सीता कुमारी को सम्मानित करने हेतु अध्ययन सामग्री किट एव उपहार भेंट की गई। प्रतिभा अलंकरण समारोह का उद्देश्य इस क्षेत्र में छात्र- छात्राओं को अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज ने अपने संबोधन में सुश्री सीता कुमारी एवं उनके माता-पिता को 12 वीं कक्षा यूपी बोर्ड में उत्कृष्ट उपलब्धियों और जिले में टॉप करने के लिए बधाई दी। उन्होंने स्कूल के अन्य छात्र- छात्राओं को भी अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सुश्री सीता कुमारी के जैसे मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को छात्र- छात्राओं के जीवन को आकार देने हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भी बधाई दी।
श्री राजीव कुमार, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने एनटीपीसी सिंगरौली वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याओं को उनके स्कूल की मेधावी छात्रा सुश्री सीता कुमारी को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा वर्षों से स्कूल को लगातार समर्थन देने हेतु भी आभार प्रकट किया दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी वनिता समाज के अध्यक्षा श्रीमती पीयूषा अकोटकर एवं अन्य अतिथि गणों में श्रीमती आरती बेहरा (बाल भवन प्रमुख), श्रीमती नीलकमल भोगल (कल्याण प्रभारी), श्रीमती सौम्या कर (टाइनी टोट्स प्रमुख), श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), श्री सनी शरण, विद्यालय के सह व्यवस्थापक,  सुश्री सीता कुमारी के अभिभावक, वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएँ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें ।