अनिल दुजाना को अंतिम बार देखने पहुंची भारी भीड़
देव मणि शुक्ल
नोएडा अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह अनिल दुजाना गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने अनिल दुजाना का शव शुक्रवार को परिजनों के लिए सौंप दिया है। अनिल दुजाना की मौत के बाद दुजाना गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था और मातम का माहौल बना हुआ था।
दोपहर बाद अनिल दुजाना का शव गांव पहुंचा जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। सब पहुंचने के बाद पूरा गांव भावुक था परिजन रो रहे थे। अनिल दुजाना कुछ लोगों का हितेषी और हमदर्द भी था। ऐसे तमाम लोग गांव में मौजूद थे और वह लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। वह समय और था जब अपराधी लोग राजनीति को अपने हिसाब से चलाते थे। समय ने अपनी करवट बदल दी है अब राजनीति का शुद्धीकरण हो रहा है। नई राजनीति में इस तरह के अपराध की अब कोई मान्यता दूर-दूर तक नहीं नजर आ रही है। अंतिम संस्कार के मौके पर दुजाना गांव में तमाम लोग अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। परिवार के लोग भी इस अवसर पर पहुंच चुके हैं। गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा