Right Banner

आधीरात में व्यापारी से मारपीट कर सोने की चैन लूटने वाली घटना का सतना कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

दिनेश यादव की रिपोर्ट

सतना। लूट की घटना से साथ -साथ सर्किट हाउस चौक में मारपीट करना तथा माह फरवरी में सतना एवं नागौद मे सूने घर में चोरियां करना किए स्वीकार पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन एवं घटना मे प्रयुक्त चार पहिया गाडी सहित नगदी की गई जप्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में की गई कार्यवाहीदिनांक 03.05.2023 को फरियादी अनिमेश गुप्ता पिता कामता प्रसाद गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी लखन चौराहा टिकुरियाटोला सतना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 02.05.2023 को सतना नदी के पास होटल मे शादी मे गया था शादी के बाद रात मे करीवन 02-03 बजे अपने कार से वापस आ रहा था, जैसे ही सतना नदी पुल के ऊपर पहुंचा तो एक गड्ढा होने के कारण गाडी को धीरे किया तो पीछे से इंडिको कंपनी की कार जिसमे चार लोग बैठे थे फरियादी की गाडी के सामने लगाकर नीचे उतरकर गाडी की कांच फोडकर मारपीट करने लगे तथा फरियादी के गले से सोने की चैन लूट कर भाग गए । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध धारा 394 427 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
        मामला अत्यंध गंभीर होने से निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के अवगत कराते हुए प्राप्त दिशा निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियो के संबंध मे पता तलाश शुरु किए । अलग-अलग टीमें गठित की गई, सभी टीमों का अलग अलग कार्य बांटा गया । सायवर सेल तथा थाना कोलगवां से भी सहयोग लिया गया । घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से देखा गया । जिसमें अज्ञात आरोपियो की हुलिया तथा घटना मे प्रयुक्त गाडी के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई । जो प्राप्त फुटेज के आधार पर संदेहियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु किया गया । जिसमे से संदेही मनीष पटेल उर्फ लाला पटेल को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो घटना को अपने साथियों के साथ घटित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा तत्काल बिना समय गंवाए मामले के संदेही मोनू सिंह पटेल, नागेन्द्र दाहिया, दुर्गेश केवट, सचिन तिवारी को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किए । मामले धारा 395 397 120बी भादवि का इजाफा किया गया है । आरोपियों को विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।      
        आरोपियों से हिकमअमली से पूछताछ की गई जो उसी दिनांक 03.05.2023 को ही रात करीबन 03.00 बजे सर्किट हाउस चौक के पास फरियादी चंचल लोधी पिता गोरेलाल लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी गोहत थाना पवई जिला पन्ना के साथ शराब पीने के लिए पैसों की मांग किए थे, नही देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से अपनी गाडी लेकर फरार हो गए थे। जिस पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध क्रमांक 356/23 धारा 294 327 323 506 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । 
        इसी प्रकार पूछताछ मे ही माह फरवरी मे रात मे राजेन्द्र नगर मे नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किए, उक्त घटना पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध क्रमांक 151/23 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी । साथ ही पूछताछ मे बताए कि नागौद क्षेत्र में भी माह फरवरी मे ही एक सूनसान घर में रात्रि मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी किए थे। जिस पर थाना नागौद मे अपराध क्रमांक 151/23 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात आरोपी तथा चोरी गए मशरुका की पता तलाश की जा रही थी । 
जप्त मशरूका- सोने की चैन कीमती लगभग 170000/-, एक नग चार पहिया कार क्रमांक MP09CT0942,एक नग लोहे का बका एवं नगदी रुपये  
गिरफ्तार आरोपी- 01- मनीष सिंह पटेल उर्फ  लाला पिता महेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बदरी थाना सेमरिया जिला रीवा हाल- उतैली सतना थाना कोलगवां जिला सतना- आर
02 मोनू पटेल पिता उमेश सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जमोडी खजुरहरा चौकी बाबूपुर थाना कोलगवां जिला सतना
03 नागेन्द्र दाहिया पिता सतेन्द्र दाहिया उम्र 21 वर्ष  निवासी सिंधी कैम्प मथुरा सिंह बस्ती थाना कोलगवां जिला सतना
04 दुर्गेश केवट उर्फ लाला पिता प्रहलाद केवट निवासी कृपालपुर थाना कोलगवां जिला सतना
05 सचिन तिवारी पिता महेन्द्र तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी डिठौरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल खेरमाई रोड थाना सिटी कोतवाली जिला सतना 
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, उनि खुमान सिंह, प्र.आर. अखण्ड प्रताप सिंह, प्र.आर. विकास सिंह, म.प्र.आर. आरती चतुर्वेदी, आरक्षक प्रवीण यादव, बलराम सिंह एवं सायवर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश सिंह, आर. संदीप सिंह परिहार तथा थाना कोलगवां से प्र.आर. वाजिद खान, भागीरथ मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।