Right Banner

नगर निकाय चुनाव में प्रतिभाग कर रहे प्रत्याशियों को बताये गये आचार संहिता के नियम

अनिल कुमार अग्रहरि

डाला/सोनभद्र- आज शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग उo प्रo लखनऊ के समस्त रिटर्निंग अधिकारियों व ओबरा तहसीलदार शुशील कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय डाला पर नगर निकाय मे चुनाव लड़ने
वाले चेयरमैन प्रत्याशियों  व सभासदों प्रत्याशियों की बैठक बुलाकर उनको आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई 
जहां रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि आप सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव लड़ेंगे कोई भी प्रत्याशी किसी भी दसा में किसी भी धर्म जाति या सम्प्रदाय के प्रति बोलकर व लिखकर टिका टिप्पणी नहीं करेंगे जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो। निर्धारित व्यय सीमा से अधिक व्यय नहीं करेंगे ,सभा व जूलूस प्रशासन की अनुमति के बाद ही करेंगे वहीं सभा व जूलूस में यह ध्यान रखेंगे कि यातायात प्रभावित न हो निर्वाचन में लगे अधिकारियों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे फर्जी तरीके से मतदान नहीं करायेंगे अन्यथा मुकदमा दर्ज हो सकती है । इस मौके पर ओबरा तहसीलदार सुशील कुमार ,नगर अध्यक्ष आरो संजय कुमार, एआरो सुनील कुमार शर्मा ,रविंद्र कुमार, सभासद आरो अजीत कुमार, राम आश्ररे, थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह व समस्त चेयरमैन प्रत्याशी,सभासद प्रत्याशी आदि मौजूद रहे