Right Banner

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सापं कहा था। इस मामले पर विवाद अभी थमा नहीं था कि अब मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान जारी कर दिया है।

कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष के बयान के बाद अब उनके बेटे प्रियांक खड़गे ने भी पीएम मोदी को 'नालायक' कह दिया है। उन्होंने कर्नाटक के गुलबर्गा में आयोजित एक रैली में ये बयान दिया है।

 

प्रियांक ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का नाम लिए बिना उनकी तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि यदि घर का बेटा नालायक हो तो घर चलाने में परेशानी होती है। बता दें कि उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जब आप गुलबर्गा आएं तो बंजारा समुदाय को कहा था कि चिंता नहीं करें, क्योंकि बनारत का बेटा बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा कहा है। मगर बेटा नालायक हो घर चलाने में दिक्कतें आती है। बंजारा समुदाय के लिए आरक्षण की समस्या भी हो गई है। बता दें कि खरगे के बेटे प्रियांक के इस बयान ने एक बार फिर कर्नाटक के चुनावी रण में बहस के मुद्दे को हवा दे दी है। 

 

खड़गे ने दी थी सफाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उनके बयान को लेकर भाजपा उनपर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इन सब के बीच खड़गे ने अपने बयान पर सफाई दी है। खड़गे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी और RSS की विचारधारा के बारे में कुछ कहा, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है। किसी पर निजी आक्रमण नहीं है। इससे पहले एक चुनावी सभा में खड़गे ने एक बयान देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हमारी लड़ाई निजी लड़ाई नहीं है। वैचारिक लड़ाई है। मेरा इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं था और अगर ज़ाने अनजाने में किसी की भावना आहत हुई तो ये मेरी मंशा कदापि नहीं थी। 

ब्रेकिंग न्यूज़